Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बापू और आंबेडकर का नाम आगे कर अपना सियासी हित साधेगी कांग्रेस, 18 जनवरी से शुरू होगी संविधान पदयात्रा

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    कांग्रेस जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Congress) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और बीआर आंबेडकर (B R Ambedkar) के नाम पर लोगों के मुद्दों को उठाकर अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश करेगी। 18 जनवरी को जम्मू में संविधान पदयात्रा निकाली जाएगी। पार्टी संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन युवाओं को आगे लाने और वरिष्ठ नेताओं के सम्मान जैसे मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

    Hero Image
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा संगठनात्मक गतिविधियों पर जम्मू में पार्टी की बैठक लेते हुए l (सौजन्य: कांग्रेस)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। कांग्रेस जम्मू कश्मीर में महात्मा गांधी और बीआर आंबेडकर को आगे कर अपने राजनीतिक हित के लिए लोगों के मुद्दों को उठाएगी। इन्हीं कोशिशों को अमलीजामा पहनाने के लिए जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत 18 जनवरी जम्मू में संविधान पदयात्रा निकाली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह यात्रा सुबह साढ़े 11 बजे सतवारी के गांधी चौक से पनामा चौक तक निकलेगी। अभियान को लेकर रविवार को जम्मू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद करा की अध्यक्षता में बैठक में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस चाहती है कि बापू और आंबेडकर के नाम पर लोग उससे जुड़ें।

    युवा चेहरों को आगे लाने की होगी कोशिश

    बैठक में इसी एजेंडे को केंद्र में रखकर पार्टी को जमीनी सतह पर सशक्त बनाने पर मंथन किया गया। इसमें तय हुआ कि प्रदेश इकाई संगठनात्मक मुद्दों व फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सुझावों को प्रभावी बनाने की दिशा में भी कार्रवाई करेगी।

    बैठक में सर्वसम्मति से संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन के लिए आने वाली कई सिफारिशों को भी स्वीकृति दी गई। प्रदेश में बड़े जिलों में बेहतर प्रबंधन के लिए एक से अधिक जिला इकाइयां बनाई जाएंगी। इसके साथ विधानसभा से लेकर पंचायत चुनाव तक युवा चेहरों को आगे लाने की कार्रवाई होगी।

    वरिष्ठ नेता पुराने कार्यकर्ताओं का बढाएंगे मनोबल

    नेताओं व कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय बनाने के लिए प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर तक प्रभारी बनाए जाएंगे। इसी बीच, पार्टी ने पूर्व सांसद पंडित त्रिलोचन दत्त को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ बुजुर्गों के सम्मान कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता हर जिले में अपने पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के विकास को लगेंगे पंख, 3 साल में मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी; क्या है सरकार का प्लान?

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    जम्मू में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह, ठाकुर बलवान सिंह, रविंद्र शर्मा, योगेश साहनी, वेद महाजन, हाजी अब्दुल रशीद, यशपाल कुंडल, नरेश गुप्ता, सुरिंदर सिंह चन्नी, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

    पदयात्रा के दौरान इन मुद्दों को भी उठाएगी कांग्रेस

    पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस जिन मुद्दों को उठाएगी, उनमें जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करवाना, दरबार मूव शुरू करारा, युवाओं को रोजगार, फास्ट ट्रैक पर नियुक्तियां, दैनिक वेतनभोगियों के मुद्दे, बिजली के पुराने बिल माफ करना, भारी कर-टोल टैक्स खत्म करवाना शामिल है।

    इसके अलावा जम्मू-पुंछ रेलवे लाइन के निर्माण के साथ प्रदेश में 73वें एवं 74वें संशोधन के सभी प्रविधान लागू करवाना शामिल है। प्रदेश के महिलाओं, किसानों, कश्मीरी हिंदुओं, रिफ्यूजियों के मसलों के साथ समाज के अन्य वर्गों की परेशानियों को भी जोरशोर से उठाकर समाधान करवाने के प्रयास किया जाएगा। संपत्ति कर को भी खत्म करवाने की मांग भी होगी।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी, जम्मू में रात को होगी बारिश; पर्यटकों के लिए जारी हुई एडवाइजरी