Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Politics: कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे तारिक कर्रा, जम्मू में डेरा डालकर नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:31 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। वह जम्मू में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से लगातार बैठकें कर रहे हैं। कर्रा का कहना है कि उनका मकसद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। वह हर एक से बात कर रहे हैं और उनकी बातों को सुन रहे हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर एक से बात कर रणनीति बना रहे हैं कर्रा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद कर्रा जुट गए हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह हर एक बात सुन कर रणनीति तैयार करेंगे। ब्लाक प्रधानों के साथ अकेले में बैठक करने के बाद में आज जम्मू में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बैठक कर पार्टी का आधार जमीनी सतह पर मजबूत करने के लिए सुझाव लिए व दिशा निर्देश भी दिए।

    कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं कर्रा

    विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद करने नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कर्रा ने एक सप्ताह से जम्मू में डेरा डाला हुआ है। कर्रा 25 नवंबर को जम्मू पहुंचे थे और 26 नवंबर को राजौरी के दौरे के बाद से अब तक जम्मू में ही हैं। लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है।

    पार्टी मुख्यालय में वह हर नेता कार्यकर्ता की बात सुनकर सुझाव दे रहे हैं और फीडबैक रहे हैं। आज भी कर्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं शब्बीर अहमद खान, यशपाल कुंडल, शाहनवाज चौधरी, दीनानाथ भगत समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने हारे हुए उम्मीदवारों का हौंसला बढ़ाते हुए हार के लिए आत्म चिंतन के अलावा नए जोश के साथ राजनीतिक गतिविधियों को तेजी देने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें- 24 करोड़ मुसलमानों को कहां फेंकेंगे? समुद्र में तो नहीं फेंक सकते, संभल-अजमेर को लेकर ऐसा क्यों बोले फारूक अब्दुल्ला

    कर्रा नेताओं से पूछ रहे हैं ये सवाल

    पार्टी सूत्रों ने बताया कि कर्रा नेताओं से पूछ रहे है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए किस तरह के कार्यक्रम या गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद चुपचाप करके बैठने का औचित्य नहीं है।

    आगे पंचायत या निकाय चुनाव होने वाले है। भले ही वरिष्ठ नेताओं या विस चुनाव में उम्मीदवार बन कर नेताओं ने इन चुनाव में भाग्य नहीं आजमाना है मगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए काम तो करना है ताकि हम पंचायत हलका, बूथ स्तर पर मजबूत कर सकें।

    जम्मू संभाग में कांग्रेस को मिली है मात्र एक सीट

    बताते चलें कि कांग्रेस को जम्मू संभाग में मात्र एक ही सीट मिली है। हार के बाद अधिकतर हारे हुए उम्मीदवार व नेता पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए सक्रिय होकर कार्य नहीं कर रहे हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले ही कर्रा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद की कमान संभाली थी।

    कर्रा का कहना है कि उनका मकसद पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत करना है। वह हर एक से बात कर रहे हैं। उनकी बातों को सुन रहे है। पार्टी के लिए हर एक को आपसी तालमेल से काम करना होगा।

    पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र शर्मा का कहना है कि कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रदेश प्रधान एक सप्ताह से अधिक समय से जम्मू में डेरा डाला हुआ है। वह ब्लाक प्रधानों, जिला प्रधानों व पार्टी के नेताओं से बारी बारी मिल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'रोपवे प्रोजेक्ट में विधायक ने ली है कमीशन', वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य का गंभीर आरोप; MLA ने भेजा लीगल नोटिस

    comedy show banner
    comedy show banner