Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: LoC के पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, आम नागरिकों को जल्द मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 01:48 PM (IST)

    जम्मू से पुंछ और मेंढर के लिए जल्द शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा से इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। गृह मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर और जम्मू-मेंढर-जम्मू के लिए सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दे दी है। इससे न केवल इन क्षेत्रों के लोगों को आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरी सुविधा तक पहुंचने में मदद मिलेगी बल्कि सीमा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    जम्मू से पुंछ और मेंढर में आम नागरिकों को जल्द मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। एलओसी से सटे पुंछ और मेंढर के लोगों के लिए खुशखबरी। जम्मू से पुंछ और मेंढर का हवाई संपर्क बहाली का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गृह मंत्रालय ने जम्मू- पुंछ- मेंढर के साथ जम्मू- मेंढर-जम्मू के लिए सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद एजाज अस्सद ने दी। सचिव ने बताया कि सरकार ने जम्मू-पुंछ और जम्मू-मेंढर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। पुंछ और मेंढर एलओसी से सटे हैं।

    प्रदेश सरकार को भी नहीं है कोई आपत्ति

    उन्होंने कहा कि इस हवाई मार्ग को आम नागरिकों के लिए शुरू करने के लिए सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान जरूरी थी। गृह मंत्रालय ने सरकार के प्रस्ताव को आईएफडी के संज्ञान में लाया और सभी आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद प्रदेश सरकार को सूचित किया कि उसे उक्त मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर आपत्ति नहीं है।

    मेंढर से जम्मू का बहाल हो जाएगा संपर्क

    गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को जम्मू- पुंछ- मेंढर और जम्मू- मेंढर- जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के लिए स्वीकृत बजट आबंटन के भीतर सब्सिडी का दावा करने की सलाह दी है।

    हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के साथ मेंढर का शीतकालीन राजधानी जम्मू के साथ संपर्क भी बहाल हो जाएगा। सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य उन सुदूर क्षेत्रों में जहां भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़क संपर्क पर्याप्त नहीं है, में कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।

    यह भी पढ़ें- पांच बच्चों समेत नौ लोगों के डूबने के बाद झेलम पर बना फुट ब्रिज, ग्रामीण बोले- 'हम खुश भी हैं और गमगीन भी'

    इमरजेंसी में लोगों को मिलेगी मदद

    एजाज अस्सद ने कहा कि पुंछ और मेंढर में बस सेवा है,लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेषकर जरूरत पड़ने पर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

    बेहतर हवाई संपर्क से जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे और बढ़ी हुई यात्रा सुविधा में योगदान मिलेगा।

    एजाज अस्सद ने कहा कि इस नए मार्ग के जुड़ने से सुदूर मेंढर सेक्टर में खासकर चुनौतीपूर्ण सर्दियों के महीनों के दौरान कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा।

    इन क्षेत्रों में पहले से चालू है हेलीकॉप्टर सेवा

    यह सेवा दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी, जिससे मेंढर के लोगों को त्वरित और कुशल परिवहन उपलब्ध होगा। भविष्य में इससे सीमा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    किश्तवाड़- सौंदर- नवापाची- इशान- किश्तवाड़, जम्मू- राजौरी- पुंछ- जम्मू, जम्मू- डोडा- किश्तवाड़- जम्मू, बांडीपोरा -कंजलवान- दावर- निरी- बांडीपोरा और कुपवाड़ा- मच्छल- टंगडार- केरन- कुपवाड़ा सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही चालू हैं।

    यह भी पढ़ें- मट्टन जेल और कुलगाम में चार जगहों पर छापेमारी, CIK ने आतंकियों से की पूछताछ; कई डिजिटल डिवाइस बरामद