Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मट्टन जेल और कुलगाम में चार जगहों पर छापेमारी, CIK ने आतंकियों से की पूछताछ; कई डिजिटल डिवाइस बरामद

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 10:14 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (सीआईके) विंग ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग की जिला जेल और कुलगाम के चार ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान कुछ सेलफोन टैबलेट और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। सीआईके का कहना है कि आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    सीआईके ने खंगाले जेल के बैरक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (सीआईके) विंग ने शनिवार को अनंतनाग में जिला जेल मट्टन और कुलगाम जिले के सोनीगाम व चवलगाम में चार जगहों पर छापेमारी की। सीआइके ने किसी को गिरफ्तार करने या हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह जरूर बताया कि कुछ सेलफोन और टैबलेट के अलावा कुछ अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए चलाया अभियान

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के अपने अभियान के तहत सीआईके को पता चला कि मट्टन स्थित जिला कारावास में बंद कुछ आतंकी व आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर विभिन्न माध्यमों के जरिए घाटी के भीतर ही नहीं सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में हैं। जेल में बंद यह तत्व घाटी में आतंकी गतिविधियों के संचालन और आतंकी संगठनों की भर्ती में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

    सीआईके ने बरामद किया है ये सामान

    सीआईके ने सभी आवश्यक सुबूत जुटाने के बाद अदालत की अनुमति से मट्टन जेल में और जिला कुगाल के सोनीगाम व चवलगाम में छापेमारी की। जेल में सीआईके के दल ने बैरकों की तलाशी ली। वहां बंद कुछ आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों से भी पूछताछ की।

    सोनीगाम और चवलगाम में सीआइके ने आतंकियों के तीन पुराने ओवरग्राउंड वर्करों के घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने संबधित लोगों से पूछताछ भी की है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ डिजिटल उपकरण, सेलफोन और टेबलेट बरामद किए हैं इनकी जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले सीआईके और प्रदेश जांच एजेंसी ने श्रीनगर सेंट्रल जेल में भी तलाशी ली थी।

    यह भी पढ़ें- J&K News: शिवखोड़ी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर, 9 की हुई थी मौत

    6 आतंकी मददगारों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

    डोडा जिला में विभिन्न आतंकी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक पाकिस्तानी आतंकी और छह आतंकी मददगारों (ओवरग्राउंड वर्कर) के खिलाफ डोडा स्थित एनआइए अदालत में आरोपपत्र दायर किए हैं।

    एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने बताया कि जिला में सक्रिय सभी आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों के तंत्र का समूल नाश हमारा लक्ष्य है।

    उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी है, इसलिए जो भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उन्हें कानून के मुताबिक दंड दिलाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'जिन मुद्दों पर वोट लिया, उसी से...', महबूबा मुफ्ती ने NC पर विशेष दर्जे की पुनर्बहाली पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप