जम्मू-कश्मीर के इन 19 जिलों में फैलेगा सड़कों का जाल, 316 सड़कों के निर्माण के लिए 4,224 करोड़ रुपये मंजूर
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 316 सड़कों के निर्माण के लिए 4224 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह परियोजना 19 जिलों में 1781 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसका उद्देश्य JammuKashmirDevelopment और RoadConnectivityinJammuKashmir को बढ़ावा देना है। सबसे अधिक सड़कें राजौरी जिले में बनेंगी।

राज्य ब्युूरो, जागरण, जम्मू। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण- 4 के तहत जम्मू-कश्मीर के 19 जिलों में 316 सड़कों के निर्माण के लिए 4,224 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। कुल परियोजना लंबाई 1781 किलोमीटर है।
सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले में सबसे अधिक सड़कों को मंजूरी दी गई है। यहां 588 करोड़ 12 लाख रुपये के आवंटन के साथ 41 सड़कों का निर्माण होगा। राजौरी की सड़क परियोजनाओं में मंजाकोट, दरहाल, कालाकोट, डांगरी, नौशेरा और बुधल जैसे कई स्थान शामिल हैं।
पुंछ जिले में 40 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिनकी लागत 484 करोड़ 92 लाख रुपये है। इनमें बफलियाज, लसाना, मनकोट, सुरनकोट, लोरन, मेंढर और पुंछ शहर की सड़कें शामिल हैं। डोडा जिले में 661 करोड़ रुपये के बजट से 31 सड़कों की योजना बनाई गई है जिसमें चिराला, भद्रवाह, चांगा और उदयपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu News: भाई-बहन ही नहीं मां भी करती थी नशे का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 550 ग्राम हेरोइन भी बरामद
रामबन के लिए 26 सड़कों को मंजूरी दी गई है और 416 करोड़ 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं जिनमें रामबन, बनिहाल, राजगढ़, रामसू और उखराल की परियोजनाएं शामिल हैं। रियासी में 400 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से 21 सड़कों का निर्माण होगा जिनमें कटड़ा, ठाकरकोट, अनरास और माहौर जैसे इलाके शामिल हैं। उधमपुर के लिए 20 सड़कों के लिए 304 करोड़ 18 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं जिनमें उधमपुर शहर, सेवना, चिनैनी, पंचैरी और खून की परियोजनाएं शामिल हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुरुआत में जम्मू-कश्मीर सरकार से सड़क विहीन गांवों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली से भेजे गए केंद्रीय अधिकारियों द्वारा जांच के बाद मंत्रालय ने परियोजना को मंज़ूरी दे दी और अंतिम सूची राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की।
सूत्रों के अनुसारए जम्मू-कश्मीर के लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद निविदा आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार लाना है जिससे दूरदराज के गांवों के निवासियों के लिए बाज़ारों, स्वास्थ्य सेवा और शैक्षणिक संस्थानों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: ऊधमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की बस, बाल-बाल बचे लोग, 11 घायल
किश्तवाड़: 20 सड़कें, 250 करोड़ 32 लाख रुपये (बुंजवाह, मारवाह, मुगल मैदान )
कठुआ: 15 सड़कें, 323 करोड़ 89 लाख रुपये (कठुआ, बरनोरी, डुग्गन और अन्य को कवर करते हुए)
कुपवाड़ा: 14 सड़कें, 89 करोड़ 68 लाख रुपये (हेमा, मच्छल, कादिराबाद )
बडगाम: 14 सड़कें, 88 करोड़ 45 लाख रुपये (पखेरपोरा, खान साहिब)
बारामुला: 13 सड़कें, 95 करोड़ 45 लाख रुपये (बारामुला, भिजामा, उड़ी)
कुलगाम: 13 सड़कें, 63 करोड़ 29 लाख रुपये (फ्रिसल, मंज़गाम, दमहाल हांजीपोरा)
पुलवामा: 12 सड़कें, 97 करोड़ 60 लाख रुपये (अरिपाल, त्राल, पांपोर)
बांडीपोरा: 9 सड़कें, 8 रुपये करोड़ 57 लाख (बांडीपोरा, गुरेज, हाजिन)
गांदरबल: 8 सड़कें, 37 करोड़ 90 लाख रुपये (गुंड, ब्रेसलेट, लार)
अनंतनाग: 7 सड़कें, 3 करोड़ 51 लाख रुपये (लाओ, पहलगाम)
जम्मू: 6 सड़कें, 84 करोड़ 31 लाख रुपये (नगरोटा, भलबल ब्राह्मणा)
सांबा: 3 सड़कें, 67 करोड़ 81 लाख रुपये (नड, पुरमंडल, सांबा)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।