Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: भाई-बहन ही नहीं मां भी करती थी नशे का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 550 ग्राम हेरोइन बरामद

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    जम्मू के मीरां साहिब में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। एक महिला उसके भाई और माँ को 70 लाख रुपये की हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि परिवार मिलकर नशे का कारोबार चला रहा था। यह कार्रवाई बलोल नाका पर नियमित जांच के दौरान हुई। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस अन्य संभावित साथियों और वित्तीय स्रोतों का पता लगाने का प्रयास कर रही है

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू के बाहरी क्षेत्र मीरां साहिब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मां जो अपने बच्चों को गलत कामों से हमेशा दूर रहने की सलाह देती है। वही मां अपने बच्चों के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात पुलिस जांच में सामने आई। नशे के कारोबार के खिलाफ मीरां साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात को बलोल नाका पर नियमित जांच के दौरान दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) भी बरामद किया।

    पुलिस ने बताया कि नाके के दौरान उन्होंने स्कूटी नंबर JK02DA-9805 पर सवार दो लोगों को जांच के लिए रोका। पुलिस को देख दोनों के चेहरों के भाव बदल गए। पुलिस को शक हुआ और स्कूटी की जांच करने पर उन्होंने 550 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त किया, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये के करीब बताई जाती है। पुलिस ने दोनों को स्कूटी समेत अपनी हिरासत में ले लिया।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: ऊधमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की बस, बाल-बाल बचे लोग, 11 घायल

    पूछताछ के दौरान एक बात सामने आई कि पकड़ा गया युवक गुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव टांडा आरएसपुरा जम्मू और नवनीत कौर दोनों भाई-बहन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि भाई बहन ही नहीं बल्कि उनकी मां राजिंदर कौर पत्नी अवतार सिंह भी इस नशे के कारोबार में शामिल है। पिछले ही महीने जून में पंजाब पुलिस ने उसे शियाटा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।

    एसडीपीओ आरएस पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की निगरानी में मीरां साहिब एसएचओ इंस्पेक्टर जय पॉल शर्मा और पीएसआई अजेश सिंह जामवाल ने इस पूरे अभियान को अंजाम दिया। बरामद की गई तस्करी के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    पुलिस मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी गहनता से जांच कर रही है। यही नहीं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से होने वाली आय का पता लगाने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक वित्तीय जांच भी शुरू की गई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस को बस संसद सत्र शुरू होने का इंतजार, राज्यव्यापी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार

    इसी बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ी गई युवती नवनीत कौर की अगले कुछ महीनों में शादी होनी थी। पूरे परिवार के नशे के कारोबार में शामिल होने की सूचना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

    सूत्रों का यह भी कहना है कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा हाल ही में आरएसपुरा और मीरां साहिब क्षेत्र से एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद मिले इनपुट के आधार पर की गई थी।