Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस का दर्दनाक हादसा, 12 यात्री घायल; लोगों ने बताई आपबीती

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:29 AM (IST)

    जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी जा रही एक बस मंगलवार सुबह नगरोटा में जंबू जू के पास एक डंपर से टकरा गई। हादसे में 12 यात्रियों घायल हो गए। घायलों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    नगरोटा बस हादसे में घायल जीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू से श्रद्धालुओं को लेकर श्री माता वैष्णो देवी जा रही बस मंगलवार सुबह नगरोटा में जंबू जू के पास एक डंपर से टकरा गई। हादसे में 12 यात्रियों को चोट आई है। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह यात्री बस के अगले हिस्से में बैठे थे। हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे का कारण दोनों वाहनों की तेज गति को माना जा रहा है।

    जोरदार टक्कर से फैल गई दहशत

    जम्मू बस स्टैंड से कटड़ा जा रही बस नंबर जेके02बीसी-2049 सुबह करीब नौ बजे जैसे ही नगरोटा में जंबू जू के निकट पहुंची तो इस दौरान बस को तेज गति से ओवरटेक कर रहे गडंपर नंबर एचआर39ई-0805 से जा टकराई। दोनों वाहनों की टक्कर से जोरदार आवाज हुई, जिससे वहां दहशत फैल गई।

    राहगीरों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बस में सवार यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी की ओर से वहां तैनात एंबुलेंस में सभी घायलों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया।

    जिस डंपर से यात्री बस की टक्कर हुई, वह दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण में लगा हुआ है। मौजूदा समय में नगरोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों में निर्माण कार्य चल रहा है, जो अक्सर वहां हादसों का कारण बन रहा है।

    वहीं, नगरोटा पुलिस ने घटनास्थल से सबूतों को जुटाने के बाद अस्पताल पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

    बस में सवार थे 40 से 50 यात्री

    बस हादसे में घायल लखनऊ की संगीता ने कहा कि माता वैष्णो देवी की कृपा से उनकी जान बच पाई है। उन्होंने कहा कि बस चालक शुरू से ही बस को तेज गति के साथ चला रहा था। अचानक एक डंपर बस के आगे आ गया।

    शायाद वह ओवरटेक कर रहा था। दोनों वाहन चूंकि तेज गति में चल रहे थे, जिसके चलते टक्कर लगने से वहां जोरदार आवाज आई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। बस में 40 से 50 यात्री सवार थे।

    हादसे में यह यात्री हुए घायल

    • संगीता (23) पुत्री दयाशंकर, निवासी, लखनऊ
    • सतीश (32) पुत्र ज्ञानीप्रसाद, निवासी, लखनऊ
    • मिंटू (25) पुत्र गोपाल सिंह, निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश
    • संजना (20) पुत्री प्रदीप कुमार, निवासी बरेली
    • सूरज (32) पुत्र बालकराम साहू, निवासी, लखनऊ
    • उर्वशी (14) पुत्री नितिन सिंह, निवासी गाजियाबाद
    • रोहित कुमार (25) पुत्र मुन्ने लाल, निवासी, लखनऊ
    • मनीषा (14) पुत्री राजा, निवासी दिल्ली
    • विपिन कुमार (25) पुत्र कुबेर प्रजापति, निवासी लखनऊ
    • अभय (26) पुत्र बसंत, निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश
    • माही (10) पुत्री अनुज, निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
    • शिवम (16) पुत्र अनुज, निवासी गाजियाबाद

    अचानक बस के आगे आ गया डंपर

    नगरोटा बस हादसे में घायल संगीता ने कहा कि माता वैष्णो देवी की कृपा से उनकी जान बच पाई है। उन्होंने कहा कि बस चालक शुरू से ही बस को तेज गति के साथ चला रहा था। अचानक एक डंपर बस के आगे आ गया।

    शायद वह ओवरटेक कर रहा था। दोनों वाहन चूंकि तेज गति में चल रहे थे, जिसके चलते टक्कर लगाने से वहां जोरदार आवाज आई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। बस में 40 से 50 यात्री सवार थे।

    यह भी पढ़ें- 'खोजो और मारो'...आतंकियों के खात्मे में जुटी सेना और पुलिस; जम्मू में चलाया जा रहा व्यापक अभियान

    नगरोटा में सड़क निर्माण कार्य बन रहा हादसे का सबब

    दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे नगरोटा से होकर गुजरना है। इसके चलते खानपुर, बन, टूल पोस्ट व कुछ अन्य स्थानों पर इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार का काम चल रहा है। ऐसे में सड़क भी टूटी हुई है।

    कई स्थानों पर रोड डिवाइडर भी टूट गए हैं। इस कारण आमने-सामने आने वाले वाले वाहन आपस में टकरा जाता हैं। बीते कुछ दिन में नगरोटा में कई घातक सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है।

    यह भी पढ़ें- राजौरी में खौफ के बाद अब अनंतनाग में पीलिया का कहर, 17 लोगों के बीमार पड़ने से फैली दहशत; मेडिकल टीम तैनात