जम्मू छुट्टी पर आए बीएसएफ कर्मी की घर पर संदिग्ध मौत, दो अलग-अलग मामलों में दो अन्य ने गंवाई जान
जम्मू में छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान करतार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घर पर बेहोश पाए गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त शहर में दो अन्य घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू में छुट्टी पर आए एक बीएसएफ कर्मी की अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान करतार सिंह (आयु लगभग 57 वर्ष), निवासी गांव जंगीवाला, तहसील खौर, जिला जम्मू, वर्तमान पता मिश्रीवाला के रूप में हुई है। वह बीएसएफ की 6 वीं बटालियन, जो नांगम, श्रीनगर में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे।
कानाचक्क पुलिस के अनुसार करतार सिंह को घर पर अचानक बेहोशी की हालत में पाया गया। परिजनों ने तत्काल उन्हें जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक को उनके भाई सुरेश सिंह द्वारा अस्पताल लाया गया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकेगा। घटना के बाद मृतक के परिजनों और परिचितों में शोक की लहर है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
परिजनों और पुलिस की मदद से उन्हें पहले सरकारी अस्पताल गांधी नगर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जीएमसी जम्मू लाया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। वहीं, दूसरी घटना नवाबाद पुलिस थाना क्षेत्र निक्की तवी, चौथे पुल के पास की है, जहां एक अज्ञात युवक (आयु लगभग 30 वर्ष) बेहोशी की हालत में मिला।
उसे पुलिस पोस्ट केनाल रोड़ की टीम द्वारा जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसी दिन रात करीब 11 बजे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवाया है। दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।