जम्मू में गौ तस्करी का बड़ा प्रयास विफल, पुलिस ने मुक्त कराए 51 मवेशी, 4 वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
जम्मू पुलिस ने आॅपरेशन कामधेनु के तहत नगरोटा सब डिवीजन में गोवंश तस्करी के चार प्रयासों को विफल किया। पुलिस ने 51 गोवंशों को बचाया और चार वाहन जब्त किए जिनमें से दो तस्कर गिरफ्तार हुए। यह कार्रवाई खानपुर में गोवंश तस्करों के ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद की गई। पुलिस ने विभिन्न वाहनों से मवेशियों को बरामद किया और मामले दर्ज किए।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू पुलिस के ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी हुई है। गौ तस्कर जम्मू से घाटी की ओर मवेशी ले जाने का बार-बार प्रयास करते हैं परंतु सतर्क पुलिस के जवान उनके हर प्रयास को विफल बना देती है।
ऐसी एक कार्रवाई में जम्मू पुलिस ने नगरोटा सब डिवीजन में तस्करी के चार प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल करते हुए न सिर्फ 51 गोवंश को बचाया बल्कि चार वाहन जब्त किए। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया बल्कि दो वाहन छोड़ फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान नगरोटा के खानपुर में गोवंश तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे स्थायी ढांचों को हाल ही में ध्वस्त किए जाने के बाद की गई है। यहां कुछ लोग गौशाला की आड़ में गोवंश तस्करी का कारोबार चला रहे थे। पुलिस चौकी सिद्धड़ा और पुलिस चौकी मनवाल की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया और ये बरामदगी की।
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों से अधिकारिक तौर पर सौंपे गए काम ही करवाएं, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने कहा-अन्यथा होगी कार्रवाई
अपने इस अभियान में पुलिस ने महिंद्रा पिकअप JK19A/1584 जिसमें चार गोवंशों को ले जाया जा रहा था, को बचाया और चालक मोहम्मद इकबाल पुत्र नजीर हुसैन निवासी जोरा फार्म, आरएस पुरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य अभियान में टाटा इको JK02CX/3610 में ले जाए जा रहे चार मवेशी को बचाया और चालक तालिब हुसैन पुत्र सैफ अली निवासी न्यू बीएसएफ कैंप, आरएस पुरा को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नाके के दौरान एक ट्रक JK02CQ-1123 को जांच के लिए रोका और तलाशी लेने पर उसमें घाटी की ओर ले जाए जा रहे 35 मवेशियों को बचाया। पुलिस नाके को देख चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इसी तरह एक अन्य अभियान में पुलिस ने टाटा मोबाइल JK14J-1971 को रोका और उसमें ले जाए जा रहे 8 मवेशियों को बचाया। इस गाड़ी का चालक भी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि पुलिस दोनों चालकों की तलाश का रही है।
अभियान के दौरान कुल 51 मवेशी बचाए गए और चार वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि इन सभी घटनाओं के आधार पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। आगे की जाँच जारी है। वहीं नगरोटा निवासियों ने गोवंश तस्करों के विरुद्ध पुलिस की निरंतर और सख्त कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने इस मामले में सख्त कानून लाने के लिए प्रशासन से भी मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।