Jammu Road Accident: जम्मू रिंग रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, डिवाइडर से टकराई, पांच घायल
जम्मू रिंग रोड पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। तेज गति के कारण कार डिवाइडर से टकराकर खेत में जा गिरी। स्थानीय लोगों और हाईवे टीम ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को क्रेन से निकाला। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिश्नाह। जम्मू रिंग रोड पर आज शुक्रवार दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बिश्नाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे। हादसे का कारण तेज गति बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा मीरां साहिब थाना क्षेत्र के गांव कोटली मियां फतह से गुजरने वाली रिंग रोड पर पेश आया। वाहन चालक रोड पर कार को तेज गति से दौड़ा रहा था। ऐसे में वाहन पर से नियंत्रण खो जाने की वजह से कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क से नीचे पलटती हुई खेत में जा गिरी। गनिमत यह रही कि इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ।
कार हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए बिशनाह अस्पताल ले जाते लोग।
कार में पांच लोग बैठे हुए थे, जो इस हादसे में घायल हो गए। कार को सड़क से खेतों में गिरते देख स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और नेशनल हाईवे की टीम ने राहगीरों के सहयोग से कार में सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। सभी घायलों को बिश्नाह के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खेत में पलटी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस कार में सवार लोग राय मोड से मीरां साहिब की तरफ जा रहे थे। कार की गति काफी तेज होने की वजह से चालक तीखे मोड़ पर कार पर से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर कार सड़क से नीचे कई पलटे खाते हुए खेतों में जा गिरी।
अस्पताल में भर्ती घायलों को गहरी चोटें आई हैं। उनकी पहचान नितिका व सोनिया, दोनों पुत्री जमित लाल, राज कुमारी पत्नी जमित लाल, जमित लाल पुत्र कृष्ण लाल यशिका पुत्री विजय कुमार के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।