माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे सिंगर मीका सिंह, बोले- मां की लीला अपरंपार, जब भी बुलाया पहुंच गया
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी की लीला अपरंपार है और वह पिछले 20 वर्षों से लगातार मां के चरणों में हाजिरी लगाने आ रहे हैं। मीका सिंह ने यह भी बताया कि वह दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल से काफी प्रभावित थे और बचपन में नरेंद्र चंचल की भेंट व भजन आदि सुना करते थे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने बॉलीवुड गायक मीका सिंह गुरुवार शाम आधार शिविर कटड़ा पहुंचे। यहां कुछ देर एक निजी होटल में विश्राम करने के बाद वह मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन की ओर रवाना हो गए।
इस दौरान मीका सिंह ने कहा कि जगत जननी मां वैष्णो देवी की लीला अपरंपार है। मां वैष्णो देवी सभी की झोलियां भरती हैं। वह पिछले 20 वर्षों से लगातार मां के चरणों में हाजिरी लगाने आ रहे हैं। जब-जब मां वैष्णो देवी का बुलावा आया तो वह तुरंत मां के चरणों में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि वह कोलकाता से सीधे मां के चरणों में हाजिरी लगाने आए हैं।
मीका सिंह ने बताया कि दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल से वह काफी प्रभावित थे और बचपन में नरेंद्र चंचल की भेंट व भजन आदि सुना करता थे। उन्होंने ने भी गायकी क्षेत्र की शुरुआत माता के जागरण से की है। वह जागरण में गिटार बजाकर मां वैष्णो देवी के भजन तथा भेंट आदि गया करते थे।
भवन पर भेंट की प्रस्तुति
बता दें कि श्राइन बोर्ड की ओूर से दोनों नवरात्रों के दौरान देश के नामी गायकों को भवन पर आमंत्रित किया जाता है, जो मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर भेंट तथा भजन प्रस्तुत करते हैं। गायक मीका सिंह भी कई नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के भवन पर मां की भेंट व प्रस्तुत कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मां वैष्णो देवी का बुलावा आया तो आगामी चैत्र नवरात्र में मां के भवन पर भजन व भेंट प्रस्तुत करेंगे। मीका सिंह रात में मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी सफलता के लिए मां वैष्णो देवी से प्रार्थना की और देर रात कटड़ा पहुंचकर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई 5 नई सेवाएं; मां के दर्शन करना अब और आसान
वैष्णो देवी भवन पर जारी है यात्रा
वहीं, वर्तमान मे मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू है। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में कमी का फायदा भी श्रद्धालुओं को लगातार मिल रहा है क्योंकि श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाए बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो रही हैं इनमें घोड़ा, पिट्टू, पालकी के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा और रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं प्रमुख है।
हालांकि मौसम में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है जिसके चलते दिन के समय मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है तो वही शाम ढलते ही लगातार ठंडी हवाओं का सामना करते हुए श्रद्धालु अपनी वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
श्रद्धालु भवन पर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं तो वहीं भवन पर रोपवे केवल कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में भी हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।