Move to Jagran APP

Jammu Politics: मोदी-योगी की रैलियों से पिछली बार से अधिक वोट बटोरना चाह रही भाजपा, रणनीति बनाने में जुटी पार्टी

जम्मू-कश्मीर में पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के स्टार प्रचारक पिछली बार से अधिक वोट को हासिल करना चाहते हैं। जम्मू-रियासी और ऊधमपुर कठुआ सीट पर पिछली बार से अधिक वोट बटोरने के लिए बीजेपी को कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऊधमपुर रैली में पीएम मोदी की रैली में आठ जिलों से लोगों को जुटाने की पार्टी तैयारी कर रही है।

By vivek singh Edited By: Deepak Saxena Published: Tue, 09 Apr 2024 11:45 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:45 PM (IST)
मोदी-योगी की रैलियों से पिछली बार से अधिक वोट बटोरना चाह रही भाजपा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भाजपा जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत स्टार प्रचारकों की रैलियों से जम्मू-रियासी और ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव में पिछली बार से अधिक वोट लेकर जीत का अंतर और बढ़ाना चाह रही है। पिछले दो लोकसभा चुनावों से यह दोनों सीटें भाजपा के ही पास हैं और वर्तमान सांसदों को ही तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 12 अप्रैल को ऊधमपुर में रैली करेंगे। भाजपा इनमें आठ जिलों से लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी में है।

loksabha election banner

कल आदित्यनाथ कठुआ में करेंगे रैली

भाजपा के स्टार प्रचारकों में योगी आदित्यनाथ बुधवार को कठुआ में रैली करेंगे। इसके बाद ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र के ही बसोहली में 15 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं। इसके अगले दिन 16 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह जम्मू में चुनावी रैली करेंगे। इनमें भीड़ जुटाने के लिए मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी के जिला विकास परिषद व ब्लाक विकास परिषद के अध्यक्षों, पूर्व पार्षदों के साथ बैठक की।

बैठक में ये रहे मौजूद

इसमें कहा कि वह इस तरह से तैयारी करें कि जम्मू-रियासी व ऊधमपुर-कठुआ सीट पर जीत का अंतर पिछली बार से अधिक रहे। इसके लिए अगले दो हफ्तों में अथक प्रयास करने होंगे। बैठक में महासचिव डा. डीके मन्याल, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, जिला विकास परिषद जम्मू के अध्यक्ष भारत भूषण, जिला विकास परिषद रियासी के अध्यक्ष सरफ सिंह नाग, सांबा के अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा, जम्मू नगरनिगम के पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा ने हिस्सा लिया।

दो लाख से अधिक लोगों के आने का लक्ष्य- रविंद्र रैना

रैना ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैली में ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र के पांच जिलों के साथ जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस रैली में दो लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। जम्मू संभाग में भाजपा के दिग्गजों की रैलियों को कामयाब बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें: JKSSB Typing Test: जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार यहां से डाउनलोड करें Admit Card, 15 अप्रैल से टाइप टेस्ट शुरू

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: खुशखबरी! 29 जून से शुरू होगी बाबा अमरनाथ यात्रा; इस दिन से कर पाएंगे एडवांस रजिस्ट्रेशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.