Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalai Lama Ladakh Visit: लेह में दलाई लामा से मिले तरुण चुग, कल से रोज 300 लोगों को दर्शन देंगे दलाई लामा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:14 PM (IST)

    तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि भारत की उदारता से तिब्बतियों को अपनी संस्कृति बचाने में मदद मिली है। लेह में भाजपा नेता तरुण चुग से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1959 से भारत सरकार का उन्हें बहुत समर्थन मिला है। दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख पहुंचे थे और चीन में बौद्ध धर्म में बढ़ती रुचि पर बात की। धार्मिक स्वतंत्रता की आवश्यकता पर जोर दिया।

    Hero Image
    दलाई लामा लद्दाख में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। तिब्बती बोद्ध धर्म गुरू व 14वें दलाई लामा ने कहा है कि भारत की उदारता के कारण ही तिब्बत के लोग अपनी विशिष्ट पहचान, भाषा व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर पाए हैं। बोद्ध धर्म अहिंसा व करुणा के सिद्धांतों को समर्पित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह के जेवेत्सल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर, लद्दाख भाजपा के प्रभारी तरुण चुग से बातचीत में दलाई लामा ने कहा कि वर्ष 1959 में तिब्बत से निर्वासन के बाद से हमें भारत सरकार से अपार समर्थन व सहायता मिल रही है।

    दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि चीन राजनीतिक रूप से अस्थिर है लेकिन वहां लोगों में बौद्ध धर्म में रूचि बढ़ रही है। मुझे चीन आने के निमंत्रण मिल रहे हैं लेकिन जिस देश में आजादी न हो वहां पर बौद्ध धर्म की शिक्षा देना कठिन है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर सीएम उमर ने बोली यह बात, कहा- स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के बिना सब अधूरा

    तीन दिन लेह के जेवेत्सल में आराम करने के बाद दलाई लामा ने मंगलवार से लोगों से भेंट करना आरंभ कर दिया। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व अन्य कुछ गणमान्य लोगों ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के दर्शन किए।

    दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंचे थे। वह बुधवार से दलाई लामा सप्ताह में चार दिन 300 के करीब लोगों से मिलेंगे। वहीं उनका आठ दिवसीय जंस्कार दौरा 19 जुलाई से शुरू होगा।

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के साथ जम्मू कश्मीर, लद्दाख भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल, लद्दाख भाजपा के प्रधान ताशी ग्यालसन खाशु, विधायक चौधरी विक्रम रंधावा, लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन व भाजपा के अन्य कुछ अन्य नेता दलाई लामा से मिले। इस मुलाकात में शांति, करुणा, धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में भारत की योगदान पर चर्चा हुई।

    चुग ने कहा कि दलाई लामा केवल एक आध्यात्मिक गुरु ही नहीं, अपितु भारत के सभ्यतागत मूल्यों के जीवंत प्रतीक हैं। उनका "करुणा, भाईचारे व आध्यात्मिक शक्ति का संदेश भारत की आत्मा से जुड़ा है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, सत्य व न्याय के साधकों के लिए एक पवित्र स्थल बनने के अपने प्राचीन वादे पर अडिग है। चुग ने कहा कि भारत बुद्ध की भूमि है व प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। भगवान बुद्ध की विरासत की रक्षा व संरक्षण सिर्फ भारत के लिए ही नही अपितु पूरे विश्व के लिए है।

    यह भी पढ़ें- जीएमसी में पहुंचने के बाद पंद्रह मिनट एंबुलेंस में रही डोडा सड़क हादसे में घायल मासूम, उपचार आरंभ होते ही तोड़ा दम

    लद्दाख के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए चुग ने कहा कि यह केवल एक रणनीतिक सीमा के रूप में ही नही अपितु , एक पवित्र क्षेत्र के रूप में अहमियत रखता है यहां पर बौद्ध ज्ञान, भारतीय सभ्यता व राष्ट्रीय गौरव का संगम हो रहा है। आध्यात्मिक स्वतंत्रता व सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता कोई नीतिगत मामला नहीं अपितु सभ्यतागत धर्म है।

    लद्दाख बुद्धिस्ट संगठन के प्रधान छेरिंग दोरजे ने बताया कि 19 जुलाई 26 जुलाई तक दलाई लामा कारगिल जिले के जंस्कार के प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि दलाई लामा मंगलवार से शुक्रवार तक लेह में हर रोज तीन सौ के करीब लोगों को दर्शन देंगे। इसके बाद वह तीन दिन तक आराम करेंगे। वहीं दलाई लामा 3 अगस्त को लेह में नए चोकम बिहार का उद् घाटन करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner