Jammu: फर्जी जेके बैंक ऐप से रहें सावधान, पुलिस ने दी चेतावनी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं ठग नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में वे जेके बैंक की नकली ऐप के माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं। साइबर पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड न करें क्योंकि इससे बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। आज के इस डिजिटल दौर में साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले भी हर दिन नई तकनीक से लोगों को ठगने का जरिया ढूंढ लेते हैं।
स्कैमर्स लोगों को लुभावने के लिए आकर्षक ऑफर्स और नकली ऐप्स के जरिए ठगने की फिराक में रहते हैं। इसी कड़ी में ठगों ने अब जेके बैंक की फाइल ऐप के जरिए उनकी मेहनत का पैसा लूटने का तरीका अपनाया है।
साइबर पुलिस ने चेतावनी जारी की है लोग किसी भी तरह की ऐप या फाइल को बिना जांच अपने मोबाइल में अपलोड न करें। अगर वे ऐसा करते हैं तो इससे उनका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कालिका कालोनी में जेडीए का बुलडोजर एक्शन, तोड़े दर्जनभर अवैध ढांचे, लोगों ने किया विरोध
जम्मू पुलिस ने लोगों को साइबर ठगों की नई रणनीति से सचेत रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जम्मू-कश्मीर बैंक (जेके बैंक) की फेक मोबाइल ऐप (एपीके फाइल्स) तेजी से वायरल हो रही हैं। ठग अक्सर असली ट्रेडिंग ऐप्स की नकल करके हूबहू वैसा ही इंटरफेस तैयार करते हैं, ताकि लोग धोखा खा जाएं।
ये फर्जी ऐप भी दिखने में बिल्कुल असली जेके बैंक ऐप जैसी लगती हैं, लेकिन इनमें खतरनाक वायरस और मालवेयर हो सकते हैं, जो आपके बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारियां चुरा सकते हैं। जम्मू पुलिस के साइबर सेल द्वारा जारी एडवाजरी में कहा गया है कि ये फर्जी एपीके फाइल्स आपके मोबाइल फोन में इंस्टाल होते ही आपका पर्सनल डाटा, पासवर्ड, ओटीपी और एमपिन जैसे जरूरी जानकारियां हैक कर सकती हैं। यूज़र्स जब इस ऐप को असली समझकर डाउनलोड करते हैं और अकाउंट बनाते हैं, तो वे अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स खुद ही स्कैमर्स को सौंप देते हैं।
बैंक और साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। थोड़ी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही लोग ठगी से बच सकते है।
यह भी पढ़ें- Jammu: मानसून में बढ़े सांपों के काटने के मामले, दो सप्ताह में ही 20 मरीज पहुंचे अस्पताल, रखें इन बातों का ख्याल
कैसे रहें सतर्क:
- वाट्सऐप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिले एपीके फाइल्स को डाउनलोड या इंस्टाल न करें।
- किसी भी अनजान ऐप में अपने बैंक डिटेल्स बिल्कुल भी न भरें।
- ओटीपी, एमपिन, पासवर्ड या खाता जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
- जेके बैंक का आधिकारिक ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही इंस्टाल करें।
- किसी भी संदिग्ध लिंक, फाइल या मैसेज की सूचना फोन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।