Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारी से बचाव: डेंगू से रहें सतर्क, जम्मू नगर निगम ने कहा- बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता फलाएं

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:56 PM (IST)

    जम्मू नगर निगम ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय के साथ मिलकर शहर में फागिंग अभियान शुरू किया है। निगम ने नागरिकों से सतर्क रहने और मच्छरों को पनपने से रोकने की अपील की है। लोगों को अपने घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए और मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।

    Hero Image
    निगम 28 अगस्त तक फागिंग अभियान चलाएगा।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू नगर निगम ने शहर वासियों से डेंगू से सतर्क रहने की अपील की है। निगम प्रशासन ने कहा है कि स्वास्थ्य निदेशालय के साथ मिलकर शहर भर में फागिंग शुरू कर दी गई है लेकिन सुरक्षा में ही बचाव है। नागरिकों को सदैव जागरुक रहना होगा। सतर्कता बरतनी होगी। तभी डेंगू, चिकनगुनियां, मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू नगर निगम ने शहर में बढ़ते डेंगू के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य निदेशालय के अधीन मलेरिया विभाग के साथ मिलकर सवा महीने तक चलने वाले फागिंग अभियान का रोस्टर तैयार कर कार्रवाई शुरू की है।

    पिछले दो दिनों से रोजाना दो वार्डों के विभिन्न मुहल्लों में फागिंग की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर हेल्थ एंड सेनिटेशन अब्दुल स्तार, हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा के अलावा निगम के अन्य संबंधित अधिकारी लोगों को इस दौरान जागरुक भी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir में पारदर्शी होने के साथ स्मार्ट होगी राशन वितरण प्रणाली, इस मोबाइल एप पर मिलेगी हर जानकारी

    जम्मू नगर निगम ने शहर के वार्ड नंबर 27, 28 और 29 के बख्शी नगर, गुढ़ा बख्शी नगर, राजपुरा मंगोत्रियां की विभिन्न गलियों, सड़कों व खाली स्थानों में फागिंग की। ऐसे ही 26 जुलाई को वार्ड नंबर 30,31,32, 28 जुलाई को वार्ड नंबर 12,13,14 व 19, 29 जुलाई को वार्ड 39 व 40, 30 जुलाई को वार्ड नंबर 41, 61 और 31 जुलाई को वार्ड नंबर 64 व 65 में फागिंग की जाएगी। यह अभियान 28 अगस्त तक जारी रहेगा।

    हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा ने कहा कि फागिंग से बचाव जरूर होता है लेकिन लोगों को स्वयं भी हाथ-पांव मारने ही पड़ेंगे। कम से कम अपने घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना है। मच्छरों की पैदावार रोकनी होगी।

    डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए, मच्छरों के काटने से बचना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें। फुल बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी धाम पर अचानक धुंध छाने से रुकी हेलीकॉप्टर सर्विस, भूस्खलन के बाद कैसे तय हो रही यात्रा

    सुरक्षा में ही बचाव, रहें सतर्क 

    मच्छरों को पनपने से रोकें:

    • अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें।
    • गमलों, टायरों, और अन्य बर्तनों में जमा पानी को नियमित रूप से खाली करें।
    • मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के कंटेनरों को ढक कर रखें।

    मच्छरों के काटने से बचें:

    • फुल बाजू के कपड़े पहनें, खासकर शाम और सुबह के समय।
    • मच्छर निरोधक का प्रयोग करें।
    • मच्छरदानी का उपयोग करें, खासकर सोते समय।

    अपने घर को सुरक्षित रखें:

    • खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं।
    • दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें, खासकर शाम और सुबह के समय।
    • सुनिश्चित करें कि आपके घर में कोई भी दरार या छेद न हो जिससे मच्छर अंदर आ सकें।

    अन्य सावधानियां:

    • मलेरिया और डेंगू के प्रकोप वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें।
    • यदि आपको डेंगू या मलेरिया के लक्षण हैं, तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
    • अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें।
    • मच्छरों को भगाने के लिए फोगिंग का उपयोग करें लेकिन यह एक अस्थायी उपाय है।