कटड़ा वैष्णो देवी की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, अवैध रूप से प्रवेश करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कटड़ा पुलिस ने माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जिसके पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे। आरोपी फहीम अहमद एशिया चौक पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पुलिस ने उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है लेकिन वह भारत में प्रवेश करने का कोई वैध कारण नहीं बता सका।

डिजिटल डेस्क, कटड़ा। माता वैष्णो देवी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। कटड़ा पुलिस ने एक बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद माता वैष्णो देवी पहुंचे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह यहां किस उद्देश्य के साथ आया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कटड़ा प्रवेश द्वार जिसे एशिया चौक भी कहा जाता है, पुलिस का एक जब नियमित जांच कर रहा था, तभी एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। जब पुलिस जवान उसकी ओर बढ़े तो उसने छिपने की कोशिश की। इन गतिविधियों को देख पुलिस दल को शक हो गया और उन्होंने उसे दबोच लिया।
संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक की पहचान फहीम अहमद के रूप में हुई है। पुलिस उसे पकड़कर कस्बे के पुलिस स्टेशन ले गई। शुरूआती पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उसके पास से कथित तौर पर एक बांग्लादेशी पहचान पत्र मिला। हालांकि वह भारत में अपनी उपस्थिति का औचित्य सिद्ध करने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज़, वीज़ा या पासपोर्ट नहीं दिखा सका।
यह भी पढ़ें- Kashmir News: पीओके में एक्टिव तीन आतंकवादियों पर एक्शन, कश्मीर में 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अहमद ने आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत तरीकों से भारत में प्रवेश किया। भारत में प्रवेश करने के बाद वह माता वैष्णो देवी क्यों आया था, इस बारे में भी उसके पास कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है।
प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल कटड़ा पुलिस स्टेशन में विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसके अवैध प्रवेश के पीछे के उद्देश्य और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की प्रशंसा की और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को इसी तरह मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस थाने में थें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसकी भारत में घुसपैठ के पीछे कोई आपराधिक मंशा या किसी नेटवर्क से जुड़ाव तो नहीं है। कार्रवाई थाना प्रभारी कटड़ा इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजुरिया के नेतृत्व में एसडीपीओ कटड़ा डॉ. भिष्म दुबे और एसपी कटड़ा विपन चंद्रन की देखरेख में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।