Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir News: पीओके में एक्टिव तीन आतंकवादियों पर एक्शन, कश्मीर में 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीओके में सक्रिय तीन आतंकवादियों की 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। गांदरबल पुलिस ने यह कार्रवाई यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में की। जब्त की गई संपत्ति में 9 कनाल और 1.5 मरला जमीन शामिल है।

    Hero Image
    पुलिस का यह कदम कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों व उनके समर्थकों के खिलाफ घाटी में बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है। गांदरबल पुलिस ने इसी अभियान के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सक्रिय तीन आतंकवादियों की 9 कनाल और 1.5 मरला कुर्क की है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आतंकवादी अभी भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बैठ कश्मीर में आतंकवाद को सक्रिय रखने, युवाओं को संगठन में शामिल के अलावा कश्मीर को भारत से अलग करने की लगातार साजिश रच रहे हैं।

    यह कार्रवाई खीरबावनी पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत दर्ज एफआईआर के संबंध में की गई। संपत्तियां उचित कानूनी प्रक्रिया और माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एनआईए अधिनियम के तहत नामित विशेष न्यायाधीश) की अदालत के निर्देशों के अनुसार कुर्क की गईं।

    यह भी पढ़ें- एक फिल्म ने बदल दी स्कूलों की सोच, क्लास में कोई नहीं बैकबेंचर, जम्मू-कश्मीर में भी लागू करने पर हो रहा विचार

    जिन आतंकवादियों की संपत्तियाँ ज़ब्त की गई हैं उनमें फारूक अहमद राथर पुत्र अब्दुल अहद राथर निवासी कुराग, गांदरबल, नूर मोहम्मद पार्रे पुत्र अब्दुल अहद पार्रे निवासी हटबुरा गांदरबल, मोहम्मद मकबूल सोफी पुत्र गुलाम मोहम्मद सोफी निवासी खुरहामा गांदरबल के रूप में हुई है।

    अदालत के आदेश के तहत कुल मिलाकर 9 कनाल और 1.5 मरला ज़मीन की पहचान कर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि यह कदम आतंकवादियों के वित्तीय और रसद नेटवर्क को निशाना बनाने के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, खासकर उन आतंकवादियों को जो सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को समन्वित या भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।