Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री लाल सिंह को कोर्ट से मिली राहत, 20 दिसंबर तक बढ़ी जमानत अवधि; मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार

    By lalit kEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 12:19 PM (IST)

    Former Minister Lal Singh Bail Period मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह को कोर्ट ने एक फिर राहत देते हुए उनकी जमानत अवधि को 20 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस मामले में लाल सिंह सात नवंबर को गिरफ्तार हुए थे। ईडी का दावा है कि पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे चौधरी लाल सिंह ने कठुआ में 167.15 भूमि को जबरन अपने ट्रस्ट के नाम करवा लिया था।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री लाल सिंह को कोर्ट से मिली राहत, 20 दिसंबर तक बढ़ी जमानत अवधि

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Former Minister Lal Singh Bail Period: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह को कोर्ट ने एक फिर राहत देते हुए उनकी जमानत अवधि को 20 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस मामले में लाल सिंह को सात नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह 23 नवंबर को जमानत पर रिहा हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल सिहं पर है मनी लॉन्ड्रिंग का केस 

    यहां बता दे कि चौधरी लाल सिंह के परिवार ने कठुआ में आरबी एजुकेशन ट्रस्ट बनाया हुआ है। जिसकी चेयरपर्सन लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच को जम्मू कश्मीर पुलिस की एंटी क्रप्शन ब्यूरो एसीबी द्वारा एजुकेशन ट्रस्ट पर दर्ज एफआईआर की कोर्ट में पेश चार्जशिट के आधार पर दर्ज किया है।

    167.15 भूमि को जबरन ट्रस्ट के नाम कराने का आरोप 

    इस मामले में कांता अंडोत्रा और कठुआ जिला में तैनात रहे पूर्व पटवारी रविंदर सिंह को भी आरोपित बनाया गया है। ईडी का दावा है कि पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे चौधरी लाल सिंह ने राजस्व अधिकारियों की मिली भगत ने जिला कठुआ में 167.15 भूमि को जबरन अपने ट्रस्ट के नाम करवा लिया था।

    यह भी पढ़ें- Jammu: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी ऑटो मोबाइल की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

    सात नवंबर को गिरफ्तार हुए थे लाल सिंह

    वर्ष 2011 में इस भूमि का सरकार द्वारा तय मूल्य 1,21,80,500 रुपये था। यह आरोप है कि भूमि की इस धन राशि में हुई गड़बड़ी प्रिवेंशन आफ मनी लान्डिंग एक्ट के तहत आती है। काबिलेगौर है कि 17 अक्टूबर को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दर्ज किए गए मामले में पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के जिला जम्मू, जिला कठुआ और पंजाब के पठानकोट में आठ स्थानों में सबूत जुटाने के लिए छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने 7 नवंबर को लाल सिंह को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। मौजूदा समय में लाल सिंह जमानत पर बाहर है।

    यह भी पढ़ें- ठंड की आगोश में घाटी: गुलमर्ग से भी ठंडा रहा श्रीनगर, जमने लगा पानी; पढ़े जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम का हाल