Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर आएंगे अमित शाह, कठुआ एनकाउंटर के बाद अहम होगा गृहमंत्री का दौरा

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 01:11 PM (IST)

    Amit Shah Jammu Kashmir Visit गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। हाल ही में प्रदेश में हुए आतंकी घटनाओं के बाद गृहमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। अपने दौरे में गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्यों का जायजा लेंगे। बता दें कि इस साल अमित शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दोरा होगा।

    Hero Image
    अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे अमित शाह

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह शरद कालीन राजधानी जम्मू में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में प्रदेश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बढ़ती घुसपैठ और घाटी में धार्मिक जुलूसों की आड़ में अलगाववादी तत्वों द्वारा अपने एजेंडे को आगे बढ़ाए जाने की घटनाओं से उपजे हालात के बीच उनका यह दौर अहम माना जा रहा है। मौजूदा वर्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह जम्मू कश्मीर का पहला दौरा होगा।

    जम्मू में आतंकी गतिविधियों में आई तेजी

    उल्लेखनीय है कि जम्मू प्रांत मे विगत कुछ वर्षों के दौरान आतंकी गतिविधियों में तेजी आयी है। आतंकियों ने अब जम्मू प्रांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की रणनीति अपनाई है। गत 23 अप्रैल को जिला कठुआ के हीरानगर में आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ की थी।

    इसके बाद इन आतंकियों के साथ 27 मार्च को मुठभेड़ (Kathua Encounter) में चार पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए। दो आतंकी भी मारे गए,लेकिन अन्य आतंकी भागने में कामयाब रहे। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

    इसी दौरान, कश्मीर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिजबुल्ला आतंकी संगठन के ध्वज लहराए गए और जुलूस में शामिल कई तत्वों ने भड़काऊ नारेबाजी की है। इसके अलावा हमास और कश्मीरी आतंकियों के बीच गठजोड़ की भी खबरें आ रही हैं।

    सुरक्षा परिदृश्यों का लेगें जायजा

    हालांकि गृहमंत्री के दौरे के कार्यक्रमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि उनका दौरा सात अप्रैल को जम्मू आगमन के साथ शुरू होगा। वह दोपहर एक बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे।

    गृहमंत्री जम्मू में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेंगे और जिला कठुआ में हीरानगर के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ अग्रिम चौकियों पर भी जा सकते हैं।

    वह कठुआ मुठभेड़ में बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वह श्रीनगर जाएंगे और आठ अप्रैल को श्रीनगर में एक बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Train to Kashmir: 70 साल का इंतजार होगा खत्म! कश्मीर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

    ये भी पढ़ें- कठुआ मुठभेड़ में बलिदान पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जितेंद्र सिंह ने की 70-70 लाख देने की घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner