Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News : तीन बजे घर से निकला था अमित, दो घंटे बाद ही मिली यह सूचना, सुनकर सन्न रहे गए परिजन

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    रियासी के धनसर बाबा में नाले में नहाते समय अमित नामक एक युवक की डूबने से मौत हो गई। अमित अपने दोस्तों के साथ गया था। वह जम्मू शहर के पक्की ढक्की का निवासी था। घटना की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के अनुसार वह धनसर बाबा देवस्थान पर माथा टेकने गया था। आशंका है कि वह पत्थरों के नीचे फंस गया था।

    Hero Image
    पोस्टमार्टम के बाद शव का तवी किनारे अंतिम संस्कार किया गया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। रियासी के धनसर बाबा में नाले में नहाते हुए डूबा अमित वीरवार दोपहर तीन बजे अपने दोस्तों के साथ निकला था और पांच बजे उसके डूबने का समाचार उसके परिवार तक पहुंचा। अमित परिवार में सबसे छोटा था जबकि उसके अलावा उसका एक बड़ा भाई व बहन है जिनकी शादी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित जम्मू शहर के पक्की ढक्की का रहने वाला है और उसकी मौत का समाचार जैसे ही उसके मोहल्ले में पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। किसी को उसकी मौत पर यकीन ही नहीं हो रहा था, क्योंकि दोपहर को लोगों ने उसे मोहल्ले में ही देखा था।

    वहीं अमित के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह धनसर बाबा देव स्थान पर माथा टेकने गया था और वहां अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं जिस जगह अमित डूबा, वहां पर पानी इतना गहरा नहीं था कि किसी की डूबने से मौत हो जाए।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: फर्जीवाड़े से ली नौकरियां, अब क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया सब इंस्पेक्टर, शिक्षक व आंगनबाड़ी कर्मी

    आशंका जताई जा रही है कि अमित शायद वहां पत्थरों या क्रेट के नीचे फंस गया था और वह वहां से बाहर नहीं निकल पाया। जब तक उसको बाहर निकाला जा सकता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    अमित के शव को पोस्टमार्टम के बाद जम्मू उसके निवास पर लाया गया जहां से उसके शव को जोगी गेट ले जाया गया। शुक्रवार शाम को उसके शव का तवी किनारे अंतिम संस्कार किया गया जिसमें काफी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। 

    यह भी पढ़ें- Dalai Lama Ladakh Visit: कल लद्दाख पहुंच रहे दलाई लामा, लेह में उत्सव का माहौल, डेढ़ महीना रहेगा प्रवास

    comedy show banner
    comedy show banner