Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के बाद जम्मू अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्री, अलर्ट हुए अस्पताल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:28 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू आज जम्मू में अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी। वह 9 से 15 वर्ष की लड़कियों के लिए गर्भाशय ग्रीवा कैंसर टीकाकरण अभियान शुरू करेंगी। गांधीनगर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगी जहाँ दो नए फ्लोर दिए गए हैं। वह जीबी पंत अस्पताल का दौरा कर सकती हैं जहाँ सुविधाओं की कमी है।

    Hero Image
    राजकीय मेडिकल कॉलेज, जम्मू में चशोती के घायलों से मिलेंगी और राज्य कैंसर संस्थान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगी।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। कश्मीर के कई अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू आज जम्मू में आ रही हैं।

    इस दौरान वह जम्मू के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करने के अतिरिक्त नौ से 15 वर्ष की आयु वर्ग के लड़कियों में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का बचाव करने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत भी करेंगी। वह राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में चशोती में बादल फटने घायल हुए भर्ती लोगों का हाल भी जानेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री गांधीनगर अस्पताल में सबसे पहले जाएंगी और वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगी। गांधीनगर अस्पताल को हाल ही में मैट्रनिटी अस्पताल के दो फ्लोर भी दिए गए हैंं। ऐसी चर्चा है कि इस पूरे अस्पताल को ही चिकित्सा शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Landslide: रामबन में बारिश से पहाड़ों से गिरे पत्थर, डेढ़ घंटे बंद रहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे

    अभी यह अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू के अधीन है लेकिन चार मंजिला इस अस्पताल में 200 बिस्तरों की क्षमता होने के बावजूद अभी तक 100 बिस्तरों पर ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

    अब दो मंजिलें गांधीनगर अस्पताल को दी गई हैं जहां पर वे गर्भवती महिलाओं के लिए वार्ड बना रहे हैं। इन दो मंजिलों की क्षमता भी सौ बिस्तरों की है। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के दौरान इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

    वहीं स्वास्थ्य मंत्री जीबी पंत अस्पताल का भी दौरा करने जा सकती है। कैंटोनमेंट क्षेत्र में अस्पताल होने के बावजूद यहां पर सुविधाओं की भारी कमी है। न तो स्टाफ है और ही न ही सभी नैदानिक सेवाएं। इस कारण इस अस्पताल में मरीज बहुत कम इलाज के लिए जाते हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री इस अस्पतालों में सुविधाओं की समीक्षा करेंगी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में जाएंगी जहां पर वह चशोती के घायलों का हालचाल जानेंगी। चशोती के 75 घायल राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में भर्ती हुए थे। इनमें से आधे मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। अभी 36 मरीजों का उपचार जीएमसी जम्मू में चल रहा है। इन घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Awantipora में अगले वर्ष एमबीबीएस पाठयक्रम हो सकता है शुरू, ओपीडी-आईपीडी सेवा भी एक साथ मिलेंगी

    वहीं अंत में स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू राज्य कैंसर संस्थान जम्मू में जाएंगी जहां से 09 से 15 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू करेंगी। जम्मू-कश्मीर में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह शुरूआत की जा रही है।

    अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार यह सुविधा निशुल्क होगी। इससे पहले शुल्क देकर टीकाकरण करवाना पड़ता था।