Jammu Kashmir Landslide: रामबन में बारिश से पहाड़ों से गिरे पत्थर, डेढ़ घंटे बंद रहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे
रामबन के पंथयाल मारोग और डिगडोल में बारिश के चलते पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब डेढ़ घंटे बंद रहा। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को परेशानी हुई। सुबह 11 बजे राजमार्ग खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधमपुर में भी जखैनी के पास पस्सी गिरने से राजमार्ग की एक ट्यूब बंद हो गई।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामबन के पंथयाल, मारोग और डिगडोल में बारिश के दौरान बार-बार पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा।
इस दौरान राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन में 11 बजे राजमार्ग खुलने पर यात्रियों और चालकों ने राहत की सांस ली। सुबह तेज बारिश शुरू होते ही लगभग साढ़े नौ बजे पंथयाल, मारोग, डिगडोल और अन्य स्थानों पर पहाड़ से पत्थर गिरने लगे। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी।
इसी बीच, ऊधमपुर में जखैनी के पास पहाड़ से पस्सी गिरने के कारण राजमार्ग की एक ट्यूब भी बंद हो गई। हालांकि, दूसरी ट्यूब से वाहनों की आवाजाही जारी रही, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन स्थिति गंभीर थी। राजमार्ग के बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं और बारिश के कारण यात्री वाहनों से बाहर भी नहीं निकल सके।
सुबह करीब साढ़े 10 बजे बारिश रुकने पर पुलिस ने मशीनरी को पत्थरों को हटाने के लिए लगाया और लगभग 11 बजे वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। ऊधमपुर में भी दिन में साढ़े 11 बजे तक पस्सी हटाकर दोनों ट्यूब पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।