Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू जिले में एक और बड़ा भूमि घोटाला, राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर, 8 एफआईआर दर्ज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कस्टोडियन भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया है। आरोप है कि भू-माफिया ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सैकड़ों कनाल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया और उसे बेच दिया। इस मामले में 08 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसमें कई राजस्व अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। एसीबी की जांच जारी है।

    Hero Image
    एसीबी ने उजागर किया एक और बड़ा भूमि घोटाला, 8 एफआईआर दर्ज

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू जिले के असरवन, मिश्रीवाला और भलवाल क्षेत्रों में कस्टोडियन भूमि पर हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है।

    जांच में पाया गया कि भू-माफिया ने फार्म-अलाफ धारकों और राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से सैंकड़ों कनाल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया और उसे बेच दिया।

    एसीबी को प्राप्त इनपुट के आधार पर प्रारंभिक जांच में पहले ही 600 कनाल से अधिक संरक्षक भूमि के फर्जी तरीके से विस्थापित व्यक्तियों के नाम दर्ज किए जाने का खुलासा हुआ था, जिस पर 16 एफआईआर पहले से दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में महिला सशक्तिकरण की उड़ान: केंद्र के ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 52 हजार से अधिक महिलाएं 'लखपति दीदी' बनीं

    अब नई जांच में पता चला कि पीओजेके से आए विस्थापित व्यक्तियों को पहले ही भूमि आवंटित की जा चुकी थी, लेकिन उनके परिजन जो पात्र नहीं थे, ने संबंधित पटवारियों, गिरदावरों, नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों की मदद से भलवाल क्षेत्र में अतिरिक्त जमीन का फर्जी म्यूटेशन करवा लिया।

    जांच में यह भी पाया गया कि इन म्यूटेशनों के लिए न तो कोई सरकारी आदेश था और न ही कस्टोडियन कार्यालय से अनुमति। इस तरह से कब्जाई गई करीब 150 कनाल भूमि बाद में प्रत्यक्ष या पावर आफ अटार्नी के जरिए विभिन्न लोगों को बेच दी गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

    जांच में पाया गया कि आपराधिक तत्वों, फार्म-अलाफ धारकों और राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों के गठजोड़ के सबूत मिलने पर एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी और छल के तहत 08 नई एफआईआर थाना एसीबी सेंट्रल जम्मू-कश्मीर में दर्ज की हैं। एसीबी की जांच जारी है और संभावना है कि इसमें और नाम सामने आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर ऑपरेशनल टॉस्क के दौरान सेना का जवान बलिदान, चिनार कोर ने कहा- सिपाही का बलिदान हमेशा रहेगा याद

    इन अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज हुए मामले

    • सुरेश शर्मा (तत्कालीन पटवारी, हल्का बर्न)
    • मोहित गुप्ता (तत्कालीन तहसीलदार भलवाल)
    • कुलदीप सिंह (बख्शी नगर, जम्मू)
    • अंजली सलाथिया (भोर, अखनूर)
    • नवजोत सिंह (तत्कालीन पटवारी, हल्का बर्न)
    • फारूक खान (तत्कालीन तहसीलदार भलवाल)
    • फरयाद अहमद (तत्कालीन पटवारी, हल्का कोट)
    • नरैन सिंह (स्वर्गीय, तत्कालीन तहसीलदार जम्मू)

    इलके अलावा अन्य कई आरोपी राजस्व अधिकारी, कर्मचारी और भूमाफिया से जुड़े लोग भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू व श्रीनगर के भविष्य के विकास को आकार देने वाले हों मास्टर प्लान, उमर बोले-ध्यान रहे विजन दस्तावेज बनकर न रह जाएं