Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: एके 47, सैकड़ों गोलियां और लाहौर नाम छपी दवाइयां... किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों से और क्या-क्या मिला?

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:49 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। किश्तवाड़ मुठभेड़ (Encounter in Kishtwar) में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से 1 एम4 राइफल 2 एके 47 राइफल 11 मैगजीन 65 एम4 गोलियां और 56 एके 47 गोलियां बरामद हुई हैं। साथ ही टोपी दवाइयां प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे भी मिले हैं। बरामद दवाइयों पर पाकिस्तान और लाहौर का उल्लेख है।

    Hero Image
    किश्तवाड़ एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियार। फोटो सोर्स- एएनआई।

    एएनआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में आज यानी रविवार को सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। शनिवार को किश्तवाड़ में हुए मुठभेड़ (Jammu Kashmir Encounter) में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे और अब उन आतंकियों के सामान बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

    शनिवार को किश्तवाड़ (Kishtwar Encounter Update) में मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने 1 एम4 राइफल, 2 एके 47 राइफल, 11 मैगजीन, 65 एम4 गोलियां और 56 एके 47 गोलियां बरामद की हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Encounter: जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

    साथ ही टोपी, दवाइयां, प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे भी बरामद किए हैं। बरामद किए गए दवाइयों पर पाकिस्तान और लाहौर का उल्लेख है।

    यह भी पढ़ें- आतंकी गतिविधियों के बीच राजौरी-पुंछ में LoC पर सुरक्षा स्थिति पर मंथन, जायजा लेने पहुंचे व्हाइट नाइट कोर कमांडर