Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें 2 महीने के लिए रद्द, वैष्णो देवी जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें; देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:04 PM (IST)

    जम्मू रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते 65 रेलगाड़ियां 57 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई ट्रेनों को जम्मू की बजाय अन्य स्टेशनों से लौटाया जाएगा और कुछ के समय में बदलाव होगा। रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी सूची और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी दे दी गई है।

    Hero Image
    2 महीने तक जम्मू से चलने वाली 65 ट्रेने रद्द कर दी गई हैं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते आज यानी गुरुवार से अगले 57 दिन तक के लिए जम्मू से चलने वाली 65 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इससे आने वाले दिन रेलयात्रियों के लिए परेशानी भरे होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई रेलगाड़ियों को जम्मू की बजाय अन्य रेलवे स्टेशनों से ही लौटा दिया जाएगा। कई के समय में बदलाव होगा, जिसकी जानकारी यात्रियों को समय पर दे दी जाएगी।

    इस वजह से रद्द हुईं ट्रेनें

    दरअसल, जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार के तहत एक और रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है, जहां छह माह में चार नए प्लेटफार्म बनाए जाने हैं।

    भारतीय रेलवे बोर्ड रेलगाड़ियों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत जम्मू से बाड़मेर के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस छह मार्च तक दोनों ओर से रद्द रहेगी।

    यह भी पढ़ें- झारखंड में यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कई ट्रेनें रद; कुछ देरी से चल रहीं

    ये ट्रेनें हुईं रद्द

    पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर-पठानकोट के बीच चलने वाली दोनों डीएमयू भी छह मार्च तक रद्द हैं। जम्मू-पटना-जम्मू अर्चना एक्सप्रेस पांच मार्च तक नहीं चलेगी। इंदौर-ऊधमपुर साप्ताहिक रेलगाड़ी पांच मार्च तक दोनों ओर से रद्द रहेगी।

    दुर्ग से शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन के बीच साप्ताहिक रेलगाड़ी 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। तिरुपतिबालाजी-जम्मू हमसफर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक, सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी से पांच मार्च तक, बांद्रा टर्मिनल-जम्मू विवेक एक्सप्रेस 22 फरवरी से तीन मार्च तक रद्द रहेगी।

    वहीं, नांदेड़ से जम्मू के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी 21 फरवरी से 28 फरवरी तक, दुर्ग से शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस छह मार्च तक, कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी को पांच मार्च तक रद्द कर दिया गया है।

    ऋषिकेश से जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन 2-3 मार्च को रहेगी रद्द

    सप्ताह में दो दिन कानपुर सेंट्रल से जम्मू के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को पांच फरवरी से छह मार्च तक रद्द किया जा रहा है। बरौनी जंक्शन से जम्मू के बीच चलने वाली मौर्य ध्वज नौ फरवरी से लेकर दो मार्च तक दोनों ओर से रद्द रहेगी। ऋषिकेश से जम्मू के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी को दो और तीन मार्च को रद्द की गई है।

    दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मू के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस दो फरवरी से पांच मार्च तक, काठगोदाम से जम्मू के बीच चलने वाली गरीब रथ दो और चार मार्च को, पूजा एक्सप्रेस छह फरवरी से छह मार्च तक, नई दिल्ली-जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो से छह मार्च, कोलकाता से जम्मू के बीच चलने वाली रेलगाड़ी एक मार्च से छह मार्च तक रद्द रहेगी।

    जम्मू आने-जाने वाली ये ट्रेनें भी नहीं चलेंगी

    • झेलम एक्सप्रेस को 17 फरवरी से छह मार्च तक
    • हावड़ा से जम्मू के वाली चलने वाली रेलगाड़ी एक से छह मार्च तक
    • गोरखपुर-जम्मू-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तीन मार्च को रद्द
    • लोहित एक्सप्रेस तीन से पांच मार्च तक
    • जम्मू से भागलपुर के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस चार मार्च को
    • कोटा-ऊधमपुर-कोट साप्ताहिक रेलगाड़ी 15 जनवरी से पांच मार्च तक
    • गाजीपुर से कटड़ा के बीच साप्ताहिक रेलगाड़ी 16 जनवरी से सात मार्च तक
    • कोटा से कटड़ा के बीच साप्ताहिक रेलगाड़ी नौ जनवरी से दो मार्च तक
    • नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत 16 जनवरी से छह मार्च तक
    • मध्य प्रदेश के आंबेडकर नगर से कटड़ा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस एक मार्च से सात मार्च तक
    • स्वराज एक्सप्रेस दो मार्च से सात मार्च तक
    • गुजरात के हापा से कटड़ा के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी तीन और चार मार्च को
    • जामनगर से कटड़ा के बीच विशेष रेलगाड़ी पांच मार्च को
    • गुजरात के गांधीधाम आश्रम से कटड़ा के बीच साप्ताहिक रेलगाड़ी सर्वोदय एक्सप्रेस एक और छह मार्च को रद्द

    यह भी पढ़ें- Railways News: आज से रेलवे की नई Time Table लागू, पांच मिनट से 90 मिनट तक बदला समय