Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में पहुंचा 5G नेटवर्क, सियाचिन ग्लेशियर के -50°C में भी चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:37 AM (IST)

    Siachen Glacier 5G internet लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है जो विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल पर तेज इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगी। यह टावर समुद्र तल से 16 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है और इसके लिए सेना के जवानों ने माइनस 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम किया।

    Hero Image
    सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी क्षेत्र में पहला 5जी टावर स्थापित करते सेना के सियाचिन योद्धा l (फोटो- सेना)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। 5G internet service in Siachen Glacier लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल में तेज इंटरनेट सेवाओं के लिए 5जी नेटवर्क शुरू हो गया है। इसके लिए सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी क्षेत्र में पहला टावर लगा दिया गया है। माइनस 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम करके सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर की सिग्नल रेजीमेंट के जवानों ने यह 5जी टावर खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 हजार फीट ऊंचाई पर लगाया गया टावर

    बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में जनवरी में तापमान जमाव बिंदु से 50 डिग्री नीचे तक चला जाता है। इसके बावजूद तमाम चुनौतियों को पार पाते हुए यह टावर समुद्र 16 हजार फुट की ऊंचाई पर लगाया गया है। सियाचिन ग्लेशियर में सर्दियों के महीनों में काम करना आसान नहीं है।

    ऐसे हालात में सेना के योद्धाओं ने सियाचिन ग्लेशियर में टावर लगाने के लिए जमीन तैयार करने, हेलीकॉप्टर से उपकरणों को पहुंचाने के साथ अपने कंधों पर ऑप्टिकल फाइबर के बंडल उठाकर बर्फीली हवाओं के बीच खाइयों, दुर्गम रास्तों को पार कर अपना लक्ष्य हासिल किया है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के तापमान में फिर गिरावट, पहलगाम -8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा; बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट

    रिलायंस जियो ने फायर एंड फ्यूरी कोर के सहयोग से लगाया टावर

    फायर एंड फ्यूरी कोर के सहयोग से रिलायंस जियो कंपनी ने प्लग-एंड-प्ले प्री-कान्फिगर्ड उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इस टावर को खड़ा किया है। रिलायंस जियो इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है।

    यहां यह टावर लगने से सेना के जवान क्षेत्र में आपातकालीन हालात का सामना करने के लिए मुख्यालय को तुरंत सूचना दे पाएंगे। उनका अपने परिवारों के साथ भी आसान मोबाइल संपर्क बनेगा।

    बता दें कि लद्दाख के अग्रिम इलाकों में संचार सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। सियाचिन ग्लेशियर में अक्टूबर 2023 में 4जी नेटवर्क पर काम शुरू हुआ था। अब यह 5जी तक पहुंच गया है।

    पहलगाम में भी माइनस में तापमान

    रविवार की रात को पहलगाम पूरे जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान जमाव बिंदु से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर की चर्चा टेरेरिज्म के लिए नहीं, टूरिज्म के लिए हो रही है', Z मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर मनोज सिन्हा ने गिनाईं उपलब्धियां