कश्मीर के तापमान में फिर गिरावट, पहलगाम -8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा; बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट
कश्मीर में आसमान साफ होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान -8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की है। 16 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मुगल रोड भी बंद है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आसमान साफ होने के साथ ही कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। रविवार की रात को पहलगाम पूरे जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान जमाव बिंदु से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।
16 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना
इधर, जम्मू में भी धूप निकलने के बावजूद ठंड में कोई राहत नहीं है। हल्की बर्फीली हवा चलने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। विभाग के अनुसार 16 जनवरी को शाम से मौसम में फिर हलचल होगी और कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी व बारिश हो सकती है।
18 जनवरी तक रहेगा पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव 18 जनवरी शाम तक रहेगा। 19 जनवरी को आसमान फिर साफ हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के माइनस तीन डिग्री सेल्सियस नीचे से कम है।
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में भीषण ठंड से अभी राहत नहीं, घने कोहरे का प्रकोप रहेगा जारी; इन राज्यों में बदलेगा मौसम
स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तर कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इधर, जम्मू में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा रहने के बाद दोपहर तक अच्छी धूप निकल गई लेकिन इससे ठंड में कोई अधिक राहत नहीं मिली।
आज से मुगल रोड पर बहाल हो सकता है यातायात
राजौरी व पुंछ को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला मुगल रोड पिछले माह 28 दिसंबर को हुई भारी बर्फबारी के बाद बंद हो गया था। इसके बाद फिर से बर्फबारी हुई, जिस कारण मार्ग नहीं खुल पाया।
इसके बाद मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया, जिसे अब लगभग पूरा कर लिया गया है। अगर मौसम साफ रहता है तो आज यानी मंगलवार को इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकती है।
लोगों को हो रही है परेशानी
इस मार्ग के बंद होने से राजौरी व पुंछ दोनों जिलों के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजौरी के रहने वाले मुहम्मद हनीफ, राज कुमार, बशीर अहमद ने कहा कि मुगल रोड के बंद होने से हम लोगों को कश्मीर जाने के लिए पहले जम्मू जाना पड़ता है और उसके बाद हमें कश्मीर जाना पड़ता है। इसमें हमारा पूरा दिन लग जाता है और किराया भी काफी लगता है।
अगर मुगल रोड खुला हो तो हम तीन से चार घंटे में कश्मीर पहुंच जाते हैं और किराया भी काफी कम लगता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द मार्ग को खोले ताकि हमारी परेशानी दूर हो सके।
इस संबंध में बात करने पर डीएसपी ट्रैफिक शिव कुमार का कहना है कि मार्ग से बर्फ हटा ली गई है लेकिन फिसलन अभी भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम साफ रहता है तो मंगलवार से वाहनों की आवाजाही को शुरू किया जा सकता है लेकिन यह मौसम पर निर्भर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।