Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर चिकित्सा विभाग की बड़ी खबर, 31 बड़े डाॅक्टरों की जारी हुई तबादला सूची

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:54 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने अपने वादे के अनुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर ने शनिवार को 31 डॉक्टरों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। ये तबादले मंत्री सकीना इट्टू के हालिया अस्पताल दौरों के बाद हुए हैं जिनमें सबसे अधिक नियुक्तियां जिला अस्पताल पुलवामा में की गई हैं जहाँ तीमारदारों ने कई शिकायतें की थीं।

    Hero Image
    पहले चरण में कश्मीर घाटी में 31 डॉक्टरों के तबादले किए हैं।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री सकीन इट्टू ने अपने कहने अनुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया।स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर में शनिवार को 31 डाक्टरों के तबादले व नियुक्तियां हुई है।

    यह तबादले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू के हाल ही में हुए विभिन्न अस्पतालों के दौरों के बाद हुए हें। सबसे अधिक नियुक्तियां जिला अस्पताल पुलवामा में हुई है जहां पर तीमारदारों ने कई शिकायतें की थी।

    स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर के आदेश के अनुसार डा. इरफान उल शम्स को एसडीएच चडूरा में तैनात किया गया है। जबकि डा. आशिक हुसैन को डीएच कुलगाम, डा. अंजुम तहसीन को ईएच काजीगुंड, डा. शकील अहमद को उपजिला अस्पताल बिजबेहाड़ा, डा. मोहम्मद आसिफ जान को ईएच काजीगुंड, डा. मोहम्मद अयूब बट को सीएचसी केल्लर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अंगदान दिवस: अंगदान के लिए शपथ पत्र भरने में केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है जम्मू-कश्मीर

    इसी तरह डा. गुलजार कोचे को ईएच काजीगुंड, डा. समहीना गनई को पीएचसी डरसारा, डा. नादिया यूसूफ को ईएच काजीगुंड, डा. जहूर अहमद डार को पीएचसी डलीना, डा. मोहम्मद आशरफ वानी को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. शाह नवाज मंजूर को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. शाजिया मजीद को उप जिला अस्पताल नाैगाम जबकि डा. शूजा रशीद को जिला अस्पताल पुलवामा स्थानांतरित किया गया है।

    तबादला सूची में शामिल डा. रियाज अहमद को सीएचसी राजपोरा, डा. आबिद सलीम को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. मोहम्मद इकबाल वानी को जिला अस्पताल कुलगाम, डा. मंजूर डार को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. सैयद तसकीन रसूल को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. अब्दुल क्यूम राथ्र को जिला अस्पताल पुलवामा और डा. शाजिया रशीद को जिला अस्पताल पुलवामा नियुक्त किया गया है।

    वहीं डा. मोहम्मद इशहाक मीर को ईएच काजीगुंड, डा. तुफैल अहमद काे जिला अस्पताल पुलवामा, डा. गुलशन अख्तर को उप जिला अस्पताल डुरू, डा. अफाशान कादिर को ट्रामा अस्पताल बिजबेहाड़ा, डा. बशीर अहमद को उप जिला अस्पताल चडूरा, डा. शाजिया कादिर को ईएच काजीगुंड, डा. जुबेर वानी को उप जिला अस्पताल दमाल हाजीपोरा, डा. जहूर अहमद भट को उप जिला अस्पताल दमाल हाजींपोरा, डा. इमरान मलिक को उप जिला अस्पतासल जैनपोरा में नियुक्त किया गया।

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर समस्या' का समाधान बंदूक-लाठियों में नहीं, बल्कि कलम-शिक्षा में: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने कश्मीर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान डाॅक्टरों के भारी संख्या में तबादलों के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अन्य विभागों की तरह उनके विभाग में एक ही जगह दो वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके डॉक्टरों के तबादले किए जाएंगे। अपने कहे अनुसार मंत्री ने पहले चरण में कश्मीर घाटी में 31 डॉक्टरों के तबादले किए हैं।