102 Year Old Cricketer: 102 साल के इस क्रिकेटर का खेलते हुए वीडियो वायरल, जुनून देखकर लोग कर रहे तारीफ
कहते हैं उम्र महज एक नंबर है इससे ज्यादा कुछ नहीं... ये लाइन को सार्थक कर दिखाया है जम्मू-कश्मीर के रियासी के रहने वाले 102 साल के एक बुजुर्ग क्रिकेटर ने। इनका क्रिकेट खेलने का वीडियो (102 Year Old Cricketer Haji Karam Din) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सब उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, रियासी। जम्मू-कश्मीर के रियासी निवासी 102 वर्षीय हाजी करम दीन अपनी उम्र और अपने क्रिकेट प्रेम को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, हाजी करम दीन अपनी उम्र को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते, वो मैदान में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। उनके जज्बे और इस उम्र में क्रिकेट के प्रति प्रेम आसपास के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित कर रहा है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में उन्होंने अपना मतदान भी किया। हाजी करम दीन ने कहा कि मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं अपने बेटे को भी क्रिकेट खिलाता हूं...मैं यहां यह देखने आता हूं कि युवा कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र के आसपास का कोई भी नहीं बचा है। मेरे साथ के सभी लोगों का निधन हो चुका है।
ये भी पढ़ें: Srinagar News: एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने परिसीमन को बताया पक्षपातपूर्ण, तीन नए निर्वाचन क्षेत्र मांगे
देखिए ये वायरल वीडियो
क्रिकेटर हाजी करम दीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस उम्र में भी क्रिकेट प्रेम और जज्बे को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
#WATCH | J&K: Refusing to let his age restrict him, 102-year-old Haji Karam Din from Reasi remains active, plays cricket and inspires young cricketers around him. The centenarian also cast his vote in the recently held second phase of Lok Sabha elections 2024. pic.twitter.com/YlyVBnHlTq
— ANI (@ANI) May 15, 2024

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।