Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Srinagar News: एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने परिसीमन को बताया पक्षपातपूर्ण, तीन नए निर्वाचन क्षेत्र मांगे

    Updated: Wed, 15 May 2024 12:11 PM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पार्टी के प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला के पक्ष में चुनावी सभा के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुआ परिसीमन पक्षपातपूर्ण है। साथ ही प्रदेश में कम से कम तीन नए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी जो संसदीय क्षेत्र बनाए हैं वह काफी बड़े हैं और उनकी भौगोलिक परिस्थितियां भी कठिन हैं।

    Hero Image
    एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने परिसीमन को बताया पक्षपातपूर्ण (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में हुए परिसीमन को पक्षपातपूर्ण बताया और प्रदेश में कम से कम तीन नए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में जब पूरे देश में परिसीमन होगा तो यहां हम सही परिसीमन कराएंगे और उस समय भाजपा नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पार्टी के प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला के पक्ष में चुनावी सभा के बाद फारूक ने कहा कि यहां जो परिसीमन किया गया है, वह सही नहीं है। अनंतनाग को राजौरी से जोड़ा गया है जो किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है।

    नये संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की कही बात

    बेहतर होता कि बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के पिछड़े और एलओसी के साथ सटे इलाकों को जोड़कर उनका एक नया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाता। ऐसा तो नहीं किया गया, किंतु बडगाम के कुछ हिस्से बारामूला-कुपवाड़ा क्षेत्र से और पुलवामा जिले को अनंतनाग सीट से अलग कर श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के साथ जोड़ दिया गया।

    ये भी पढ़ें: Rajouri News: आखिर क्यों PoK में प्रदर्शनकारियों पर पाक सेना बरसा रही गोलियां? लोग कर रहे पाकिस्तान से आजादी की मांग

    फारूक ने कहा कि बेहतर होता कि राजौरी-पुंछ को एक अलग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाता। इतना ही नहीं, रामबन-डोडा-किश्तवाड़ को ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र से अलग कर एक नया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाए।

    इससे संबंधित क्षेत्रों के सांसद सही तरीके से स्थानीय लोगों की उम्मीदों को पूरा कर सकेंगे और इलाके का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अभी जो संसदीय क्षेत्र बनाए हैं, वह काफी बड़े हैं और उनकी भौगोलिक परिस्थितियां भी कठिन हैं। जो यहां परिसीमन हुआ है, वह एक खास मकसद से किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: लद्दाख के नौ केंद्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे मतदान कर्मचारी, 20 मई को होने वाले हैं चुनाव