Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल टाइगर्स ने जीता Hockey India League 2024-25 का खिताब, फाइनल में हैदराबाद तूफान्स को मिली रौंदा

    Hockey India League 2025 Winner श्राची रारह बंगाल टाइगर्स (Bengal Tigers) ने 1 फरवरी 2025 को हाकी इंडिया लीग 2024-25 के फाइनल में हैदराबाद तूफांस को 4-3 से हराकर चैंपियन का टैग अपने नाम किया। बंगाल टाइगर्स के लिए जुगराज सिंह ने शानदार हैट्रिक बनाई जबकि सैम लेन ने चौथे क्वार्टर में विजयी गोल किया और टाइगर्स को खिताब दिलाया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 02 Feb 2025 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    Hockey India League 2024-25 का टाइटल बंगाल टाइगर्स ने जीता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने 1 फरवरी, 2025 को हाकी इंडिया लीग 2024-25 के फाइनल में हैदराबाद तूफांस को 4-3 से हराकर चैंपियन का टैग अपने नाम किया। बंगाल टाइगर्स के लिए जुगराज सिंह ने शानदार हैट्रिक बनाई, जबकि सैम लेन ने चौथे क्वार्टर में विजयी गोल किया और टाइगर्स को खिताब दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए गोंजालो पेयलैट ने दो गोल किए और अमनदीप लाकड़ा ने एक गोल किया, लेकिन अंत में यह सब पर्याप्त नहीं था और टाइगर्स ने खिताब अपने नाम किया, जिससे HIL के शानदार वापसी का समापन हुआ।

    Hockey India League 2024-25 का टाइटल बंगाल टाइगर्स ने जीता

    दरअसल, फाइनल मैच (Hockey India League Final 2025) में पहले दोनों टीमों ने जोरदार शुरुआत की थी। बंगाल टाइगर्स ने शुरुआती मिनटों में एक दूसरे के साथ अच्छा खेल दिखाया और 4वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि, टूफांस की रक्षा ने उन्हें गोल करने से रोक दिया। हैदराबाद की टीम खेल में धीरे-धीरे वापस आई और 9वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके बढ़त बनाई। पेयलैट ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम को खुश किया।

    यह भी पढ़ें: Hockey India League: ओडिशा वॉरियर्स बनी महिला लीग की विजेता, फाइनल में इस टीम को दी रोमांचक मुकाबले में मात

    पहले क्वार्टर के बाद, तूफांस ने दबदबा बनाया और दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी नियंत्रण बनाए रखा, जबकि टाइगर्स को कभी-कभी ही काउंटर-हमले करने का मौका मिला। हालांकि, 6 मिनट पहले टाइगर्स को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जुगराज ने सफलतापूर्वक गोल में बदलकर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद, हैदराबाद ने तुरंत एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे अमनदीप ने गोल में बदलकर अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया।

    यह भी पढ़े: HIL 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए मैच में मची भगदड़, एक दर्जन घायल

    तीसरे क्वार्टर में जुगराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32वें और 35वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर गोल करके टाइगर्स को आगे किया। हालांकि, तूफांस ने एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया।

    अंतिम क्वार्टर में टाइगर्स ने दबदबा बनाते हुए कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और सैम लेन ने 54वें मिनट में निर्णायक गोल करके अपने टीम को चैंपियन बना दिया।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Hockey India League (@hockey_india_league)