Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Men's Asian Hockey 5 World Cup: भारत को पाकिस्तान से 4-5 से मिली शिकस्त, ओमान को हासिल की शानदार जीत

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 08:00 AM (IST)

    भारत ने बुधवार को यहां पुरुष एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलीफायर में ओमान पर 12-2 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने जवाबी हमला किया लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली रजा ने शानदार बचाव कर असलम के लिए एक और अवसर बनाया जिस पर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की बढ़त को दोगुना कर दिया। मनिंदर के गोल से भारत की हार का अंतर ही कम हुआ।

    Hero Image
    भारत को पाकिस्तान से 4-5 से मिली शिकस्त। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, प्रिंट्र। भारत ने बुधवार को यहां पुरुष एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलीफायर में ओमान पर 12-2 से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध 4-5 से हार गया। पाकिस्तान के विरुद्ध शाम के दूसरे मैच में भारत के लिए मनिंदर सिंह (17वें, 29वें मिनट), गुरजोत सिंह (12वें) और मोहम्मद राहील (21वें मिनट) ने गोल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के लिए किए गोल-

    पाकिस्तान के लिए एहतेशाम असलम (दूसरा, तीसरा), जिकरिया हयात (पांचवां), अब्दुल रहमान (13वां) और अब्दुल राणा (26वां गोल दागे)। पाकिस्तान ने मैच की शुरुआत में दबदबा बनाया और असलम ने भारतीय रक्षापंक्ति में बिखराव का फायदा उठाते हुए रिवर्स हिट से गोल कर दिया।

    भारत ने किया जवाबी-

    भारतीय टीम ने जवाबी हमला किया, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली रजा ने शानदार बचाव कर असलम के लिए एक और अवसर बनाया जिस पर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की बढ़त को दोगुना कर दिया। मनिंंदर ने मैच के बाद गेंद पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की, लेकिन हयात ने उनसे गेंद अपने पाले में कर के पाकिस्तान के लिए एक और गोल कर दिया।

    भारत ने की वापसी-

    गुरजोत ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाकर मैच में भारत की वापसी की, लेकिन अब्दुल ने पाकिस्तान के लिए एक और गोलकर मध्यांतर से पहले पाकिस्तान को 4-1 से आगे कर दिया। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में आक्रामक तेवर दिखाया लेकिन पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला जारी रखा। मनिंदर ने इस दौरान रिवर्स हिट से भारत के लिए दूसर गोल किया।

    पवन राजभर ने की मदद-

    इसके कुछ समय के बाद पवन राजभर की मदद से राहिल ने गोल कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कर दी। जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान से बराबरी कर आगे निकल जाएगी तभी कप्तान राणा के गोल से पाकिस्तान 5-3 से आगे हो गया। मनिंदर ने मैच के आखिरी क्षणों में अपना दूसरा गोल किया लेकिन इससे भारत की हार का अंतर ही कम हुआ।