Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियाई 5 हॉकी WC क्वालीफायर के लिए भारतीय टीमों का कप्तानों का एलान, मनदीप मोर और नवजोत संभालेंगे कमान

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 11:58 PM (IST)

    डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी फाइव विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरुष और महिला टीमों के कप्तान होंगे। मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम के उपकप्तान होंगे। महिला टीम की उपकप्तान ज्योति होंगी। पुरुष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जाएगा और महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा।

    Hero Image
    एशियाई 5 हॉकी विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीमों का कप्तानों का एलान। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, प्रिंट। डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी फाइव विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरुष और महिला टीमों के कप्तान होंगे। पुरुष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद राहील मोदीन होंगे पुरुष टीम के उपकप्तान-

    मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम  Indian hockey team के उपकप्तान होंगे। पुरुष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, जुगराज ¨सह, दिप्सन टिर्की, मनजीत और मोर डिफेंस में होंगे। मिडफील्ड की कमान मनिंदर सिंह और मोदीन के हाथ में होगी, जबकि पवन राजभर और गुरजोत सिंह फारवर्ड पंक्ति में रहेंगे। महिला टीम की उपकप्तान ज्योति विस्व कप में Asian 5th World Cup Qualifier  होंगी।