एशियाई 5 हॉकी WC क्वालीफायर के लिए भारतीय टीमों का कप्तानों का एलान, मनदीप मोर और नवजोत संभालेंगे कमान
डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी फाइव विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरुष और महिला टीमों के कप्तान होंगे। मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम के उपकप्तान होंगे। महिला टीम की उपकप्तान ज्योति होंगी। पुरुष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जाएगा और महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा।

नई दिल्ली, प्रिंट। डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी फाइव विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरुष और महिला टीमों के कप्तान होंगे। पुरुष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा।
मोहम्मद राहील मोदीन होंगे पुरुष टीम के उपकप्तान-
मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम Indian hockey team के उपकप्तान होंगे। पुरुष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, जुगराज ¨सह, दिप्सन टिर्की, मनजीत और मोर डिफेंस में होंगे। मिडफील्ड की कमान मनिंदर सिंह और मोदीन के हाथ में होगी, जबकि पवन राजभर और गुरजोत सिंह फारवर्ड पंक्ति में रहेंगे। महिला टीम की उपकप्तान ज्योति विस्व कप में Asian 5th World Cup Qualifier होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।