Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरे में न डाले एथलीटों और अधिकारियों की जान, Pak में ओलंपिक क्वालीफायर नहीं कराए एफआइएच: बत्रा

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 10:42 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) के पूर्व अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने महासंघ से पाकिस्तान में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले पुरुष ओलंपिक क्वालीफायर नहीं कराने की अपील की है। पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से ईशनिंदा के नाम पर चर्च को तोड़े जाने की खबरें सामने आ रही हैं। अगले वर्ष पेरिस ओलंपिक होना है और हाकी के दो में से एक ओंलपिक क्वालीफायर की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में ओलंपिक क्वालीफायर नहीं कराए एफआइएच: बत्रा फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) के पूर्व अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने महासंघ से पाकिस्तान में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले पुरुष ओलंपिक क्वालीफायर नहीं कराने की अपील की है। बत्रा ने कहा कि पाकिस्तान में चर्च को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे में एथलीटों को वहां भेजना खतरनाक हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्च तोड़ने की आई खबरें-

    पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से ईशनिंदा के नाम पर चर्च को तोड़े जाने की खबरें सामने आ रही हैं। अगले वर्ष पेरिस ओलंपिक होना है और हाकी के दो में से एक ओंलपिक क्वालीफायर Olympic Qualifiers in pakistan की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। बत्रा ने कहा, 'मैं एफआइएच और एफआइएच एथलीट आयोग से अपील करता हूं कि जनवरी 2024 में होने वाले पुरुष हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर India mens hockey Olympic Qualifiers का आयोजन पाकिस्तान में कराकर एथलीटों और अधिकारियों की जान खतरे में नहीं डालें।

    क्या बोले बत्रा-

    मैं इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) से भी हस्तक्षेप करने की अपील करता हूं। समाचार पत्रों में खबरें आ रही है कि किस तरह 16 अगस्त और इससे 10 दिन पूर्व भी चर्च को निशाना बनाया गया।' मालूम हो कि हाल ही में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशियन गेम्स में ओंलपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने में विफल रही तो टीम क्वालीफायर खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।