Women's Asia Cup: नवनीत-मुमताज की हैट्रिक से भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत, सिंगापुर को दर्जन भर गोलों से रौंदा
नवनीत कौर और मुमताज खान की हैट्रिक की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को महिला एशिया कप में सिंगापुर को 12-0 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था जबकि गत चैंपियन जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारतीय टीम के लिए नेहा ने भी दो गोल दागे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नवनीत कौर और मुमताज खान की शानदार हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप के पूल बी के मुकाबले में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा।
नवनीत कौर ने मैच के 14वें, 18वें और 28वें मिनट में गोल दागे जबकि मुमताज ने मैच के दूसरे, 32वें और 38वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की। नेहा ने दो गोल दागे। उन्होंने मैच के 11वें और 38वें मिनट में गोल किए। वहीं, नेहा (11वें), लालरेमसियामी (13वें), शर्मिला देवी (45वें) और रुतुजा पिसल (52वें) ने भारत के लिए गोल किए।
Another day, another masterclass! 💥
India outclasses Singapore 12-0, recording their biggest league stage win at the Women’s Asia Cup 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame cm pic.twitter.com/t0nQGK65pK
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025
याद दिला दें कि विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था। इसके बाद उसने गत चैंपियन जापान के खिलाफ पिछले सप्ताह 2-2 से मुकाबला ड्रॉ खेला था। सिंगापुर की टीम विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज है।
बता दें कि महिला एशिया कप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-4 चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में क्वालीफाई करेंगी। 14 सितंबर को टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप की विजेता टीम 2026 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसका आयोजन बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होगा।
यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey: भारत के एशिया कप हॉकी चैंपियन बनने पर PM Modi ने दी बधाई, कोच गंभीर का भी रिएक्शन वायरल
यह भी पढ़ें- Hockey Asia Cup 2025: चीन पर जीत दर्ज कर मलेशिया तीसरे स्थान पर, 5वें पायदान पर रहा जापान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।