Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: हिमाचल में उफनती नदी में उतारा ट्रैक्टर और देखते ही देखते दो लोगों की चली गई जान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    Himachal Viral video हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्वां नदी में ट्रैक्टर बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। गगरेट के कुठेड़ा जसवाला में हुई इस घटना में भारी बारिश के कारण नदी में उफान आ गया था। ट्रैक्टर पर सवार दो लोग बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए जिन्हें बचाने का प्रयास विफल रहा।

    Hero Image
    जिला ऊना में गगरेट के स्वां नदी में फंसा ट्रैक्टर। जागरण

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Viral video, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी व नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। प्रदेश के लोग इससे भली भांति वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी लापरवाह रवैया अपनाया जाता है। इसी लापरवाह रवैये ने गत दिनों दो लोगों की जान ले ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमंडल गगरेट की पंचायत कुठेड़ा जसवाला में स्वां नदी के उफान में हुए हादसे का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि देर रात ट्रैक्टर पर सवार दो लोग नदी में बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया, लेकिन यह प्रयास नाकाम साबित हुआ और दोनों की जिंदगी वहीं थम गई।

    ट्रैक्टर पलटने से दोनों सवार दब गए नीचे

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जेसीबी ट्रैक्टर के करीब पहुंचती है, तब दोनों युवक अब भी वाहन पर खड़े थे। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है, जब तक स्थानीय लोग उस ट्रैक्टर पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश करते तब तक ट्रैक्टर पलट गया और सवार उसके नीचे आ गए। अगर यह मदद कुछ समय पहले मिल जाती तो दोनों की जान बच सकती थी लेकिन अनहोनी को कौन रोक सकता है। दोनों ही काल का ग्रास बन गए।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रशिक्षु डॉक्टर से अभद्रता, यौन उत्पीड़न का भी लगाया आरोप

    सहायता पहुंचने में हो गई थी देर

    हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए प्रशासन से मदद मांगी थी, लेकिन जब तक सहायता पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस वीडियो के सामने आने से अब पुलिस जांच में भी काफी सहयोग मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रंजिश में बिहार निवासी ने पड़ोसी के बच्चे की गला घोंट कर दी हत्या, 7 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव