Viral Video: हिमाचल में उफनती नदी में उतारा ट्रैक्टर और देखते ही देखते दो लोगों की चली गई जान
Himachal Viral video हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्वां नदी में ट्रैक्टर बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। गगरेट के कुठेड़ा जसवाला में हुई इस घटना में भारी बारिश के कारण नदी में उफान आ गया था। ट्रैक्टर पर सवार दो लोग बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए जिन्हें बचाने का प्रयास विफल रहा।

संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Viral video, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी व नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। प्रदेश के लोग इससे भली भांति वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी लापरवाह रवैया अपनाया जाता है। इसी लापरवाह रवैये ने गत दिनों दो लोगों की जान ले ली।
उपमंडल गगरेट की पंचायत कुठेड़ा जसवाला में स्वां नदी के उफान में हुए हादसे का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि देर रात ट्रैक्टर पर सवार दो लोग नदी में बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया, लेकिन यह प्रयास नाकाम साबित हुआ और दोनों की जिंदगी वहीं थम गई।
कुठेड़ा जसवाला मामले का वीडियो आया सामने ,जेसीबी से की थी बचाने की कोशिश pic.twitter.com/QvLHUHBQHm
— अविनाश विद्रोही (@avinashvidrohi) September 10, 2025
ट्रैक्टर पलटने से दोनों सवार दब गए नीचे
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जेसीबी ट्रैक्टर के करीब पहुंचती है, तब दोनों युवक अब भी वाहन पर खड़े थे। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है, जब तक स्थानीय लोग उस ट्रैक्टर पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश करते तब तक ट्रैक्टर पलट गया और सवार उसके नीचे आ गए। अगर यह मदद कुछ समय पहले मिल जाती तो दोनों की जान बच सकती थी लेकिन अनहोनी को कौन रोक सकता है। दोनों ही काल का ग्रास बन गए।
यह भी पढ़ें- Himachal News: मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रशिक्षु डॉक्टर से अभद्रता, यौन उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
सहायता पहुंचने में हो गई थी देर
हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए प्रशासन से मदद मांगी थी, लेकिन जब तक सहायता पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस वीडियो के सामने आने से अब पुलिस जांच में भी काफी सहयोग मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।