Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: ऊना में हिमोत्कर्ष योजना देगी मुफ्त राशन, 31 जनवरी तक करें आवेदन; अप्लाई के लिए ये दस्तावेज जरूरी

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 03:02 PM (IST)

    Himotkarsh Yojana in Himachal हिमोत्कर्ष अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के अंर्तगत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना में वर्ष 2024-25 हेतू मेहनतकश विधवाओं के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। पात्र महिलाएं 31 जनवरी 2024 तक अपने आवेदन पत्र रोटरी गली ऊना स्थित हिमोत्कर्ष कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकती है।

    Hero Image
    Himachal: ऊना में हिमोत्कर्ष योजना देगी मुफ्त राशन, 31 जनवरी तक करें आवेदन;

    संवाद सहयोगी, ऊना (Himotkarsh Yojana in Himachal)। हिमोत्कर्ष अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के अंर्तगत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना में वर्ष 2024-25 हेतु मेहनतकश विधवाओं के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव डॉ.रविंद्र सूद व जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी तक करा सकते हैं आवेदन

    कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने कहा कि पात्र महिलाएं 31 जनवरी, 2024 तक अपने आवेदन पत्र रोटरी गली ऊना स्थित हिमोत्कर्ष कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकती है। इसके लिए 45 वर्ष आयु तक की विधवा महिलाएं पात्र होगी। आवेदन करने वाली महिला को प्रदेश सरकार से विधवा पेंशन नहीं मिल रही हो, वहीं उनकी पारिवारिक आय भी 50 हजार रुपए वार्षिक से कम हो। इसके अलावा उन्हें हिमोत्कर्ष परिषद से पहले कभी किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हुई हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदन पत्र परिषद के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।

    आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

    आवेदन पत्र के साथ पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदनकर्ता की दो पासपोर्ट साईज फोटो व आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा बैंक खाते की प्रति जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि चयनित महिलाओं को वर्ष 2024-25 के तहत अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025 तक हर माह 750 रूपए राशि का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2013-14 वर्ष से शुरू इस प्रकल्प के तहत परिषद ने अभी तक 620 विधवाओं को करीब 42 लाख रुपए राशन व अन्य मदद उपलब्ध करवाई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Promotion: शिक्षा विभाग के 323 कर्मचारियों को सुक्खू सरकार का तोहफा, प्रमोशन देकर जूनियर से बनाया सीनियर ऑफिस असिस्टेंट

    यह भी पढ़ें- Punjab: जैमर, बॉडी स्कैनर, एक्स रे... करोड़ों खर्च करने के बजाय इच्छा शक्ति दिखाओ, हाई कोर्ट ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार