Himachal Promotion: शिक्षा विभाग के 323 कर्मचारियों को सुक्खू सरकार का तोहफा, प्रमोशन देकर जूनियर से बनाया सीनियर ऑफिस असिस्टेंट
Himachal Promotion शिक्षा विभाग में कार्यरत 323 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को पदोन्नति मिली है। शिक्षा विभाग में इन्हें पदोन्नत कर सीनियर असिस्टेंट के पद पर तैनाती दी है। काफी समय से ये पदोन्नति की राह ताक रहे थे। गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा निदेशालय इकाई के अध्यक्ष रविंद्र मेहता ने पदोन्नति के लिए प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक सचिव शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिक्षा विभाग में कार्यरत 323 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को पदोन्नति मिली है। शिक्षा विभाग में इन्हें पदोन्नत कर सीनियर असिस्टेंट के पद पर तैनाती दी है। काफी समय से ये पदोन्नति की राह ताक रहे थे। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर, गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा निदेशालय इकाई के अध्यक्ष रविंद्र मेहता ने पदोन्नति के लिए प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक, सचिव, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
सरकारी विभागों में काम कर रहे अफसरों को प्रमोशन
हाल ही में प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे चार अधिकारियों को पदोन्नति कर एचएएस अधिकारी बनाया है और उन्हें एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ललित कुमार को एसडीएम थुनाग लगाया है वह सहायक आयुक्त राजस्व कम तहसीलदार अमित कालथाईक को भार मुक्त करेंगे, सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है।
एसपी से बनाया गया डीआईजी
बीते दिनों पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने साल 2010 के तीन आईपीएस अफसरों को एसपी से प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एसपी पुलिस जिला बद्दी मोहित चावला, एसपी मंडी सोम्या सांबसिवन और एसपी स्टेट विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी राहुल नाभ को डीआईजी बनाया गया है। तीनों अधिकारियों की पदोन्नति के बाद तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।