Una News: उधार लिए पैसे न लौटाने पर दुकान में घुसकर CCTV कैमरे तोड़े और निकाल ली 50 हजार नकदी
Una News ऊना के संतोषगढ़ में एक दुकानदार की दुकान में घुसकर एक व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और गल्ले से 50 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित गुरमीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि आरोपी दलीप डोजी प्रभाकर ने उससे पहले पैसे लिए थे जिसमें से कुछ लौटा दिए थे।

संवाद सहयोगी, ऊना। Una News, हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे ऊना जिला में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिला ऊना के संतोषगढ नगर में दो व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे की दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और दुकान के गल्ले में पड़ी करीब 50 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।
पीडित दुकानदार गुरमीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी वार्ड़ एक संतोषगढ़ ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दलीप डोजी प्रभाकर निवासी संतोषगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो लाख लिए थे, 1.60 लाख लौटा दिए, फिर भी कोर्ट में केस लगाया
पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि उसने आरोपित से दो लाख रुपये लिए थे, जिसमें से उसने 1.60 लाख रुपए लौटा दिए हैं। इसके बाबजूद आरोपित ने अदालत में 2 लाख रुपये के चेक का सिविल सूट डाला हुआ है।
अभी पैसे देने से मना किया तो गल्ले से निकाली नकदी
दलीप डोजी नौ सितंबर को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उसकी दुकान में आया व पैसों की मांग करने लगा। इन दिनों उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा अभी उधार राशि को लौटाने में उसने असमर्थता जाहिर की। इसके बाद आरोपित ने जबरदस्ती दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए व कंपयूटर एलसीडी, डीवीआर तथा दुकान के गल्ले से करीब 50 हजार रुपये की नकदी निकाल कर ले गया।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध किया मामला दर्ज
संतोषगढ़ पुलिस ने गुरमीत सिंह की शिकायत पर आरोपित दलीप डोजी प्रभाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।