Himachal: पुलिस और कार मालिक के वायरल वीडियो पर SP की बड़ी कार्रवाई, भारी चालान कर गाड़ी जब्त; गाली पर अधिकारी भी नपा
Viral Video Himachal हिमाचल प्रदेश में पुलिस कर्मियों और एक कार मालिक के बीच बहस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में गाली देने वाले पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कार मालिक पर 22400 रुपये का चालान किया गया क्योंकि कार नाबालिग लड़की चला रही थी और दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए थे।

संवाद सहयोगी, करसोग (मंडी)। Viral Video Himachal, हिमाचल प्रदेश में पुलिस कर्मियों और एक कार मालिक के बीच बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लिया है। पुलिस ने वीडियो में गाली देने वाले पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर किया है। वहीं, कार का चालान कर केस भी दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश कार मालिक का 22,400 रुपये का चालान किया गया है, क्योंकि कार को नाबालिग लड़की चला रही थी। वहीं, वाहन के दस्तावेज न दिखाने पर कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक की यह कार्रवाई सभी के लिए सबक होगी।
पुलिस के साथ बहस pic.twitter.com/FpOr1sCocZ
— manav kshyap (@manavkashyap) September 11, 2025
चालक स्वयं को साफ्टवेयर डेवल्पर बता रहा है। दोनों पक्षों ने वीडियो प्रसारित किया है। वीडियों में गाड़ी रोकने और दस्तावेज मांगने पर चालक सब इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों से बहस करता नजर आ रहा है।
मामला करसोग की पुलिस चौकी पांगणा के तहत शोरशन पंचायत का है। वीडियो में सब इंस्पेक्टर बता रहा है कि वह अदालत की ओर से पंचायत के किसी कार्य में प्राथमिकी दर्ज होने पर जांच करने के लिए आए हैं।
चालक उन्हें कह रहा है कि वे नाका नहीं लगा सकते। गाड़ी रोकना व चालान करना उनके अधिकार में नहीं आता है और न ही वे यातायात पुलिसकर्मी हैं।
पुलिस पर अभद्र भाषा का आरोप
चालक वीडियो में पुलिसकर्मियों पर अभद्र भाषा का आरोप लगाते दिख रहा है। उसने गाड़ी रोकने का कारण पूछा और पुलिसकर्मी की नेम प्लेट न होने पर प्रश्न किया। इस पर पुलिसकर्मी गालीगलौज करते दिख रहा है।
नाबालिग लड़की चला रही थी कार
पुलिसकर्मी वीडियो में बता रहे हैं कि गाड़ी नाबालिग लड़की चला रही थी, जिसे कानूनन जब्त किया जाएगा व आगामी कार्रवाई भी की जाएगी। इस पर व्यक्ति पुलिस से उलझ पड़ा।
यह भी पढ़ें- Viral Video: हिमाचल में उफनती नदी में उतारा ट्रैक्टर और देखते ही देखते दो लोगों की चली गई जान
पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया है। पुलिस के आचरण पर प्रश्न उठने पर संबंधित अधिकारी को पुलिसलाइन मंडी में रिपोर्ट करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal: खाना पकाते गैस पाइप ने पकड़ी आग, 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत; हादसे से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।