Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: खाना पकाते गैस पाइप ने पकड़ी आग, 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत; हादसे से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:29 AM (IST)

    Una LPG Fire accident ऊना जिले के गगरेट में एक दुखद घटना घटी जहाँ एलपीजी गैस रिसाव के कारण एक तीन वर्षीय बच्ची की आग में झुलसकर मौत हो गई। खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप से गैस लीक होने से उठी लपटों ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। बच्ची की पहचान रागिनी के रूप में हुई है।

    Hero Image
    जिला ऊना के गगरेट में एलपीजी गैस लीक होने से लगी आग में बच्ची की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Una LPG Fire incident, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल दहला लेने वाली घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गई। उपमंडल गगरेट के गांव मरवाड़ी में रात को यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार खाना पकाते समय सिलेंडर की पाइप से अचानक एलपीजी गैस लीक हो गई और उससे उठी लपटों ने पास बैठी तीन वर्षीय मासूम को अपनी चपेट में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक उठी लपटों से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। आग इतनी तेज थी कि मां के प्रयासों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची की पहचान तीन वर्षीय रागिनी पुत्री कुमेश कुमार कुशवाहा निवासी गवालियर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।

    मरवाड़ी बाजार में रह रहा परिवार

    बताया जा रहा है कि रागिनी का परिवार लंबे समय से मरवाड़ी बाज़ार में रह रहा था और उसके पिता गोलगप्पों की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गरीब परिवार पर अचानक विपदा टूट पड़ी व मासूम बच्ची हादसे का शिकार हो गई। 

    पुलिस ने शुरू की जांच

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। आसपास के लोगों के भी बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। लापरवाही किस स्तर पर हुई है।

    यह भी पढ़ें- Viral Video: हिमाचल में उफनती नदी में उतारा ट्रैक्टर और देखते ही देखते दो लोगों की चली गई जान

    हादसे से बचने के लिए बरतें ये सावधानी

    पुलिस ने लोगों से भी आह्वान किया कि समय-समय पर रसोईघर में गैस पाइप की जरूर जांच करें, ताकि ऐसे हादसे न हों। पाइप आइएसआइ मार्क वाली ही खरीदें और पाइप को छह माह की अवधि के बाद बदल देना चाहिए। बढ़िया गुणवत्ता की पाइप इससे ज्यादा भी चल सकती है। लेकिन समय पर जांच जरूर करनी चाहिए। सिलेंडर के रेगुलेटर की भी समय पर जांच करवानी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रशिक्षु डॉक्टर से अभद्रता, यौन उत्पीड़न का भी लगाया आरोप