Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में रेलवे ट्रैक पर भी जलभराव, वंदे भारत ने दो घंटे में तय किया 35 किलोमीटर का सफर, यात्रा से पहले जांच लें स्थिति

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    Himachal Pradesh News ऊना में लगातार बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हिमाचल एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे देरी से पहुंची जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस भी 44 मिनट लेट थी। राय मैहतपुर से दौलतपुर चौक के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की गति धीमी हो गई है।

    Hero Image
    ऊना में जलभराव के कारण वंदे भारत सहित अन्य ट्रेन देरी से पहुंची।

    जागरण टीम, गगरेट/ऊना। Himachal Pradesh News, जिला ऊना में लगातार हो रही बारिश से रेल यातायात भी प्रभावित हाे गया है। शनिवार को हिमाचल एक्सप्रेस जहां निर्धारित समय से 2 घंटे 44 मिनट देरी से पहुंची, वहीं तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदेभारत एक्सप्रेस भी 44 मिनट पीछे चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल एक्सप्रेस नंगल तक सामान्य रूप से चली और आगे 44 मिनट की देरी से पहुंची, लेकिन असली समस्या शुरू हुई राय मैहतपुर से दौलतपुर चौक के बीच इस खंड में रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। सुरक्षा कारणों से ट्रेनों को धीमी गति से चलाना पड़ रहा है और 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब दो घंटे लग गए। 

    ट्रैक पर पानी भरने से सिग्नलिंग सिस्टम पर असर

    बारिश का पानी ट्रैक पर भरने से सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की स्थिरता दोनों पर असर पड़ा है, जिससे रेलवे को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। यह स्थिति केवल हिमाचल एक्सप्रेस तक सीमित नहीं है, बल्कि वंदेभारत जैसी तेज ट्रेनों को भी धीमी गति से गुजरना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: पहाड़ों के बाद मैदानी जिला ऊना में तबाही की बारिश, शहर में जलभराव, VIDEO में देखिये घर, स्कूल सब पानी पानी

    यात्रा से पहले जांच लें स्थिति

    रेलवे की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और ट्रैक से पानी निकालने के प्रयास जारी हैं। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की रीयल टाइम स्थिति की जांच करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

    बारिश जारी रही तो और प्रभावित होंगी ट्रेन सेवाएं

    बारिश से ऊना जिला पहले से ही जलमग्न है और अब रेलवे सेवाएं भी इसकी चपेट में आ गई हैं। यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो आने वाले दिनों में ट्रेन सेवाएं और अधिक प्रभावित हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में भयावह हुए हालात, बारिश व भूस्खलन से खतरे में भवन, चंबा-भरमौर NH सहित 102 सड़कें बंद