Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: भारी बारिश से ऊना शहर में जलभराव, पेखुवेला सोलर प्लांट भी जलमग्न, VIDEO में देखिये घर, स्कूल सब पानी पानी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    Himachal Pradesh Weather Alert ऊना जिले में भारी बारिश से जलभराव हुआ है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाकों और बाजारों में पानी भर गया है जिससे घरों और दुकानों में नुकसान हुआ है। घालुवाल में तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने बचाया।

    Hero Image
    ऊना में भारी बारिश के कारण हुआ जलभराव।

    अविनाश विद्रोही, गगरेट, (ऊना)। Himachal Pradesh Weather Alert, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर बारिश से तो तबाही मची हुई है। अब मैदानी जिला ऊना में भी बारिश ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऊना में शुक्रवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना शहर के प्रमुख इलाकों ,ऊना बाजार, फ्रेंड्स कॉलोनी, अजौली बाजार, आबादी बराना, मिनी सचिवालय, इंडिया स्टेडियम और स्पोर्ट्स हास्टल सहित कई स्थानों में जलभराव की स्थिति बन गई है। ज़िला के अन्य स्थान गगरेट बाज़ार में, जीतपुर बेहड़ी ,संघनेई में जलभराब की स्थिति बनी हुई है। तेज बारिश के कारण गगरेट-दौलतपुर सड़क गांव दियोली मे बाधित रहा।

    बहुचर्चित ऊना का पेखुवेला सोलर प्लांट भी जलमग्न

    हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी पेखुवेला सौर ऊर्जा परियोजना भी इस बारिश में जलमग्न।हो गई है। ऊना जिले के पेखुवेला में 59 हेक्टेयर में 82,656 सौर माड्यूल स्थापित किए गए हैं। इस परियोजना से  66.10 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। विमल नेगी आत्महत्या मामले में भी पेखुवेला सोलर प्लांट विवादों में रहा है, जिसकी जांच अभी चल रही है ।

    दुकानों व घरों में सामान खराब

    रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है, जिससे जन-संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। घरों में सामान पानी में तैर रहा है तो वहीं, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में भी जलप्रलय का अअसर दिख रहा है।

    घालुवाल में बह गई कार, पिता-पुत्र को बचाया

    घालुवाल क्षेत्र में तेज बहाव के कारण एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि कार में सवार एक व्यक्ति और उसका बेटा समय रहते बाहर निकल पाए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ऊना ने शनिवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की अधिसूचना जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

    प्रशासन अलर्ट पर

    जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। उपायुक्त ऊना ने तेज बारिश और जल भराव के कारण स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है ।वहीं, नदी-नालों के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।