Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal Pradesh: ऊना पुलिस ने नंबर प्‍लेट ढके होने के चलते कब्‍जे में ली गाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 05:38 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने नंबर प्‍लेट ढके होने की वजह से गाड़ी को अपने कब्‍जे में लिया है। हालांकि इस गाड़ी में यूपी के अमरोहा के पुलिस अधिकारी टीम के साथ बांछित अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे।

    Hero Image
    ऊना पुलिस ने नंबर प्‍लेट ढके होने के चलते कब्‍जे में ली गाड़ी

    जागरण संवाददाता,ऊना: जिला मुख्यालय पर उस समय हडकंप मच गया, जब ऊना पुलिस ने नंबर प्लेट ढकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका। हालांकि इस गाड़ी में यूपी के अमरोहा के पुलिस अधिकारी टीम के साथ बांछित अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन गाड़ी की नंबर प्लेट ढके होने के कारण माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया। गाड़ी की एक नंबर प्लेट पर यूपी को एचपी की तरह अंकित किया गया था। जिसके चलते पुलिस को संदेह हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi: आज निकलेगी राज देवता माधो राय की जलेब, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे शिवरात्रि महोत्सव का समापन

    कांगड़ा जिले की पुलिस ने ऊना पुलिस को नंबर प्लेट ढकी गाड़ी को लेकर सूचना दी थी।उसके आधार पर ऊना पुलिस की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी को रोककर उसकी उसकी प्लेटों की गहनता से जांच करने के साथ ही गाड़ी के दस्तावेज की जांच की। बाद में यह मामला जिला पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचा। बताना जरुरी है कि ऊना जिला मुख्यालय पर शनिवार को लाल वत्ती चौक पर ऊना पुलिस के ट्रैफिक कर्मियों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। क्योंकि इस गाड़ी की एक नंबर प्लेट को पूरी तरह से ढका गया था। जबकि दूसरी नंबर प्लेट पर यूपी को एचपी की तरह अंकित किया गया था।

    पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी को रोका और उसके नंबर प्लेट चेक की गई तो वो पिछली नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश का नंबर था। जबकि आगे नंबर प्लेट से कागज हटाने पर वो भी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश की ही निकली। ट्रैफिक पुलिस ऊना के कर्मचारियों ने कांगड़ा जिला से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी को रोका था। इस गाड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत सिविल में कुछ अन्य कर्मचारी और एक युवक सवार थे। जबकि गाड़ी की एक नंबर प्लेट को पूरी तरह से कागज लगाकर कवर किया गया था वहीं दूसरी नंबर प्लेट पर यूपी पर कागज चिपका उसे एचपी बनाया गया था।

    जांच के बाद उत्‍तर प्रदेश की निकली गाड़ी 

    जांच करने पर यह गाड़ी उत्तर प्रदेश नंबर की निकली और नंबर प्लेट पर लगा कागज हटाने पर नंबर प्लेट पर भी यूपी का ही नंबर पाया गया। आरंभिक पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह यूपी के अमरोहा से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए हिमाचल आए थे जिसे कांगड़ा जिला में दबोचा गया है। लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर आला अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

    Himachal JOA IT Paper Leak: पूर्व सचिव कंवर को पूछताछ के लिए अब हमीरपुर बुलाएगी विजिलेंस

    वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ऊना पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी के जिला में प्रवेश होने की सूचना मिली थी। जिसे ट्रैफिक लाइट चौक पर रोक का कब्जे में लिया गया। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ जारी है। गाड़ी भी उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ कर्मचारी बैठे हुए थे। पुलिस इस मामले में यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ संपर्क साधकर मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास कर रही हैं।