ऊना गोलीकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पंजाब व हरियाणा भेजीं टीमें, गग्गी जट का क्रिमिनल रिकार्ड भी अया सामने
Himachal Pradesh News ऊना के बसाल ख्वाजा क्षेत्र में राकेश कुमार उर्फ गग्गी जट्ट की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

संवाद सहयोगी, ऊना। Himachal Pradesh News, जिला ऊना के बसाल ख्वाजा क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े राकेश कुमार उर्फ गग्गी जट्ट की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। इनके आधार पर पुलिस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।
पुलिस ने विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हरोली से बढेड़ा गांव तक बाइक पर सवार युवक नजर आए हैं। पुलिस की टीम यहां हत्यारों व बाइक की तलाश में जुटी है।
हत्याकांड की जांच के लिए एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं। दो टीमें पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा भेजी गई हैं। पंजाब व हरियाणा पुलिस के सहयोग से कुछ पुराने मामलों के संदिग्ध युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एक टीम सोमवार को हिमाचल की कंडाघाट जेल पहुंची। इस मामले में जांच के दायरे में आए कैदी से पूछताछ की गई। कैदी ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस ने ऊना जिला में भी कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।
गग्गी पर दर्ज थे छह से ज्यादा केस
राकेश उर्फ गग्गी जट्ट के खिलाफ ऊना व आसपास के इलाकों में शराब तस्करी, पिटाई और धमकाने के आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। इनमें से कुछ की जांच लंबित है और कुछ मामले अदालत में हैं। अब पुलिस पुराने मामलों को खंगालने के साथ उसकी जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है।
शराब कारोबारी के पास करने वाला युवक जांच के दायरे में
शराबी कारोबारी के पास काम करने वाला एक युवक जांच के दायरे में आया है। पुलिस ने युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को स्वजन ने राकेश का अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: ऊना के ईसपुर में सड़क धंसने से निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार, VIDEO
बब्बी राणा और बिचित्र गैंग की बदला लेने की धमकी
गग्गी की हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर दो पोस्ट प्रसारित हो रही हैं। हत्याकांड के पांच घंटे बाद ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पोस्ट में गैंग्स्टर लाडी कूनर ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में हिमाचल की जेल में बंद मनी राणा और हरियाणा के नारायणगढ़ के गैंगस्टर वेंकट गर्ग को टैग किया। कुछ समय बाद वेंकट गर्ग के हैंडल से भी हत्या की जिम्मेदारी ली गई और कहा गया कि अभी और लोगों को मारा जाना बाकी है। सोमवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर बब्बी राणा और बिचित्र ग्रुप के नाम से पोस्ट प्रसारित हुई, जिसमें गग्गी की हत्या का बदला लेने की बात कही गई। रोहित चौधरी नामक युवक ने धमकी दी कि गग्गी को मारने वालों और उनके साथियों का भी सफाया किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित पोस्टों ने संगठित गैंगवार की आशंका को जन्म दे दिया है।
'पुलिस इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को खंगाल रही है। गैंगवार को लेकर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इसके अलावा फारेंसिक की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटा चुकी है। हत्या करने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।'
-सुरेन्द्र शर्मा, एएसपी, जिला ऊना।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: ऊना के सरकारी अस्पताल का हाल, मरीज को परोसे भोजन में निकले कीड़े, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।