Himachal Pradesh News: ऊना के सरकारी अस्पताल का हाल, मरीज को परोसे भोजन में निकले कीड़े, VIDEO
Himachal Pradesh News ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को परोसे गए खाने में कीड़े पाए गए जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों में अस्पताल प्रशासन के प्रति नाराजगी है। मरीजों का कहना है कि पहले भी ऐसी लापरवाही हो चुकी है। तीमारदारों ने तंज कसते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने आयरन और प्रोटीन की पूर्ति के लिए नया प्राकृतिक स्रोत खोजा है।

संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना )। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को उस समय दोहरा झटका लगा जब उन्हें सरकारी कैंटीन से मिलने वाले खाने में कीड़े मिले। मरीजों और उनके तीमारदारों ने जैसे ही यह ‘पोषणयुक्त भोजन’ देखा, अस्पताल प्रशासन के प्रति नाराज़गी फूट पड़ी। मरीज और तीमारदार इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत करेंगे।
यह घटना उस सरकारी कैंटीन की पोल खोलती है जिसे मरीजों के पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ठेका दिया गया है। लेकिन लगता है कि अब “स्वास्थ्य लाभ” की परिभाषा ही बदल दी गई है, जहां कीड़े और गंदगी को “आहार में विविधता” माना जा रहा है।
ऊना अस्पताल में मरीजों को परोसे भोजन में निकले कीड़े... pic.twitter.com/4i3S3M9omh
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 29, 2025
मरीजों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की लापरवाही सामने आई हो, लेकिन इस बार सब्र का बांध टूट गया। तीमारदारों ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है अस्पताल प्रशासन ने आयरन और प्रोटीन की पूर्ति के लिए नया प्राकृतिक स्रोत खोज निकाला है, जीवित कीड़े।”
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: ऊना के ईसपुर में सड़क धंसने से निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार, VIDEO
पहले भी गुणवत्ता रही है सवालों के घेरे में
सरकारी कैंटीन द्वारा परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पहले से ही सवालों के घेरे में थी, लेकिन अब यह मामला सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ बन चुका है। अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जनता सवाल पूछ रही है “क्या मरीज को दवा से पहले जहर परोसा जा रहा है?”
मर्ज से पहले 'सरकारी भोजन' कर रहा इलाज
अगर अस्पताल में इलाज से पहले खाना ही बीमार कर दे, तो मरीज जाएं तो जाएं कहां? ऊना जिला अस्पताल का यह मामला प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक गंभीर व्यंग्य बन गया है, जहां मर्ज से पहले 'सरकारी भोजन' इलाज कर देता है। मरीज के स्वजन पूरे मामले की शिकायत सीएमओ ऊना से करेंगे और उसके बाद जांच के आसार हैं, लेकिन जांच हमेशा वैसी ही होती है जिसका अंदाजा सबको है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।