ऊना गोलीकांड: युवक के पिता एसपी से मिले, बदमाश सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ले रहे ...पुलिस फिर भी
Una Golikand ऊना गोलीकांड में युवक राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या के बाद मामला गरमा गया है। मृतक के पिता अजमेर सिंह ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक ऊना से मिलकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से पहले उनके बेटे को धमकियां मिल रही थीं फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Una Golikand, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हुए गोलीकांड के आरोपितों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। अप्पर बसाल में रविवार 27 जुलाई को हुए गोलीकांड में युवक राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पिता अजमेर सिंह सोमवार को ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक ऊना से मिले व एक मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बेटे की हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। अजमेर सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है कि दिनदहाड़े कुछ हथियारबंद लोग दुकान में घुसे और उनके बेटे काे गोलियों से भून डाला।
यह भी पढ़ें- ऊना गोलीकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पंजाब व हरियाणा भेजीं टीमें, गग्गी जट का क्रिमिनल रिकार्ड भी अया सामने
सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ले रहे फिर भी पुलिस खामोश
हत्या को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से पहले उनके बेटे को इंटरनेट मीडिया पर धमकियां दी जा रही थीं और उसकी जिम्मेदारी भी कुछ लोग ले रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: ऊना के सरकारी अस्पताल का हाल, मरीज को परोसे भोजन में निकले कीड़े, VIDEO
जल्द न्याय न मिला तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे
अजमेर सिंह ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे, ताकि उनके परिवार और समाज को न्याय मिल सके तथा कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।