Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना गोलीकांड: युवक के पिता एसपी से मिले, बदमाश सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ले रहे ...पुलिस फिर भी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    Una Golikand ऊना गोलीकांड में युवक राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या के बाद मामला गरमा गया है। मृतक के पिता अजमेर सिंह ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक ऊना से मिलकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से पहले उनके बेटे को धमकियां मिल रही थीं फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    Hero Image
    ऊना के बसाल में हुए गोलीकांड में मारे गए युवक के पिता एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए।

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Una Golikand, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हुए गोलीकांड के आरोपितों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। अप्पर बसाल में रविवार 27 जुलाई को हुए गोलीकांड में युवक राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पिता अजमेर सिंह सोमवार को ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक ऊना से मिले व एक मांग पत्र सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बेटे की हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। अजमेर सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है कि दिनदहाड़े कुछ हथियारबंद लोग दुकान में घुसे और उनके बेटे काे गोलियों से भून डाला।

    यह भी पढ़ें- ऊना गोलीकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पंजाब व हरियाणा भेजीं टीमें, गग्गी जट का क्रिमिनल रिकार्ड भी अया सामने

    सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ले रहे फिर भी पुलिस खामोश

    हत्या को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से पहले उनके बेटे को इंटरनेट मीडिया पर धमकियां दी जा रही थीं और उसकी जिम्मेदारी भी कुछ लोग ले रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: ऊना के सरकारी अस्पताल का हाल, मरीज को परोसे भोजन में निकले कीड़े, VIDEO

    जल्द न्याय न मिला तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे 

    अजमेर सिंह ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे, ताकि उनके परिवार और समाज को न्याय मिल सके तथा कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: ऊना के ईसपुर में सड़क धंसने से निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार, VIDEO