Himachal Flood: ऊना में जलभराव ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, तय समय से कई घंटे देरी से पहुंची रेलगाड़ियां
Himachal Pradesh Flood ऊना जिले में भारी बारिश के कारण रेल यातायात बाधित हुआ जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। सरहिंद/चंडीगढ़-दौलतपुर चौक रेल खंड पर जलभराव के कारण ट्रेनों की गति धीमी रही और कुछ ट्रेनें देरी से चलीं। वंदे भारत एक्सप्रेस और हिमाचल एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां प्रभावित हुईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

संवाद सहयोगी, ऊना। Himachal Pradesh Flood, जिला ऊना में सोमवार को भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। जिससे जिलावासियों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला ऊना सहित पंजाब में भी जलभराव के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सरहिंद/चंडीगढ़-दौलतपुर चौक रेल खंड पर कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर जलभराव होने से रेलगाड़ियों की रफ्तार धीमी रही, वहीं कुछ रेलगाड़ियों को लंबे समय तक बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर मजबूरन रोकना पड़ा।
भारत एक्सप्रेस 50 मिनट लेट
प्रभावित रेलगाड़ियों की बात करें तो नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22447 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी करीब 50 मिनट की देरी से ऊना हिमाचल पहुंची। वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के समीप स्थित गांधी नगर कैपिटल और दौलतपुर चौक के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19411 एक्सप्रेस रेलगाड़ी एक घंटा बीस मिनट की देरी से ऊना हिमाचल स्टेशन पहुंची।
ये ट्रेन भी कई घंटे देरी से पहुंची
वहीं गाड़ी संख्या 64511/12 हरिद्वार-अंब अंदौरा-हरिद्वार पैसेंजर वाया सरहिंद जंक्शन और गाड़ी संख्या 64563/64 रायपुर हरियाणा जंक्शन-अंब अंदौरा- रायपुर हरियाणा जंक्शन पैसेंजर वाया चंडीगढ़ जंक्शन भी कई घंटे देरी से पहुंची।
यह भी पढ़ें- Himachal News: भारी बारिश और भूस्खलन से बंद थी सड़क, बच्ची की मासूम आवाज ने हिला दिया सिस्टम
45 मिनट देरी से दिल्ली पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस
वहीं रविवार रात्रि अपने निर्धारित समय पर दिल्ली जंक्शन के लिए रवाना हुई गाड़ी संख्या 14054 हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी सोमवार सुबह करीब 45 मिनट देरी से दिल्ली पहुंची।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslie: हमीरपुर में धंस रहा पूरा गांव, पांच परिवार हो गए बेघर, 20 और मकान खतरे में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।