Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslie: हमीरपुर में धंस रहा पूरा गांव, पांच परिवार हो गए बेघर, 20 और मकान खतरे में

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:46 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र में भारी बारिश से चबूतरा गांव में तबाही हुई है। पांच परिवारों के घर ज़मींदोज़ हो गए जिसके बाद उन्हें स्कूल में शरण मिली है। विधायक और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत सामग्री पहुंचाई और पुनर्वास का आश्वासन दिया। प्रभावित परिवारों को भोजन और पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं।

    Hero Image
    सुजानपुर के चबूतरा गांव जमीन धंसने से खतरे में आ गया है। जागरण

    जागरण टीम, हमीरपुर। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का चबूतरा गांव भारी बारिश के कारण धंस गया है। जमीन धंसने से पांच परिवारों के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। अचानक आई इस आपदा ने ग्रामीणों को गहरे संकट में डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के पांच परिवार बेघर हो गए हैं तो वहीं 20 मकान और खतरे की जद में हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं।प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्कूल में अस्थायी तौर पर ठहराया है। यहां उनके लिए भोजन, पानी और रहने का इंतजाम किया गया है।

    जमीन धंसने से खतरे में आ गया है हमीरपुर का चबूतरा गांव। 

    ये पांच परिवार हुए बेघर

    अब तक जिन परिवारों के घर जमींदोज हो चुके हैं उनमें नरोत्तम दास पुत्र महंत राम, केवल कृष्ण पुत्र महंत राम, किशोरी लाल पुत्र महंत राम, सीतो देवी पत्नी प्रभु राम और बंसी राम पुत्र ख्याली राम शामिल हैं। घर उजड़ने से ये परिवार अब पूरी तरह राहत शिविर पर निर्भर हैं।

    विधायक मौके पर पहुंचे, पीड़ितों को नाश्ता करवाया

    सोमवार सुबह सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा भी प्रभावितों के बीच पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को नाश्ता करवाया और भरोसा दिलाया कि सरकार व प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है और हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में जानलेवा बारिश, शिमला में भूस्खलन की चपेट में आकर पिता-पुत्री सहित 4 लोगों की मौत

    प्रशासन ने दी राहत सामग्री

    इस दौरान सुजानपुर के एसडीएम और अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और प्रभावितों के लिए भोजन व राहत सामग्री सुनिश्चित की। प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र पुनर्वास और आर्थिक सहायता की मांग उठाई है, ताकि वे दोबारा जीवन को पटरी पर ला सकें।

    प्रशासन ने दी फौरी राहत, रहने का प्रबंध किया

    सुजानपुर के चबूतरा गांव में भूखलन से क्षतिग्रस्त मकान के पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर फौरी राहत प्रदान की है व उनके रहने का प्रबंध भी किया गया है। पांचों परिवारों को 25-25 हजार की फौरी राहत दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'मणिमहेश झील की तरफ से आया सैलाब देख कांप गई रूह' ...हड़सर में लंगर का मिटा नामोनिशान, श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती