Himachal News: भारी बारिश और भूस्खलन से बंद थी सड़क, बच्ची की मासूम आवाज ने हिला दिया सिस्टम
Himachal Pradesh News ऊना जिले के अंब में कलरुही-मंधोली सड़क भूस्खलन से बंद हो गई थी। एक बच्ची के वायरल वीडियो में स्कूल जाने और राशन लाने की परेशानी बताने पर प्रशासन हरकत में आया। विधायक के निर्देश पर तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया।

संवाद सहयोगी, अंब (ऊना)। जिला ऊना के उपमंडल अंब की कलरुही-मंधोली सड़क को भारी बारिश और भूस्खलन ने मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस मुश्किल घड़ी में एक मासूम बच्ची की आवाज ने उनके क्षेत्र की पीड़ा को सामने ला दिया। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ। छोटी-सी उम्र की यह बच्ची अपने मासूम शब्दों में कह रही थी कि सड़क बंद होने से उन्हें स्कूल जाने में कितनी कठिनाई हो रही है। उसके शब्दों में मासूमियत तो थी ही, लेकिन उसके पीछे पूरे गांव का दर्द साफ झलक रहा था।
बच्ची ने बताया कि कैसे ग्रामीणों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं लाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बच्ची कृतिका की इस गुहार ने सभी का ध्यान खींचा। वीडियो देखने वालों के दिल पसीज गए। ऐसा लगा मानो नन्हीं बच्ची ने अपनी मासूम अपील से उस खामोशी को तोड़ दिया, जो लंबे समय से ग्रामीणों की मजबूरी बन चुकी थी। यह मार्ग काफी दिनों से अवरुद् है, इस कारण बच्चों को स्कूल भी पैदल ही जाना पड़ रहा है।
बंद सड़क को बहाल करने की मांग करती मासूम बच्ची.. pic.twitter.com/MgzVu9eeY7
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 1, 2025
वीडियो सामने आने पर विधायक ने लिया संज्ञान
वीडियो सामने आते ही स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को तत्काल मौके पर जाकर स्थिति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उनके इस कदम से लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी कि शायद अब उनकी परेशानी का समाधान निकलेगा।
तहसीलदार और एसडीओ मौके पर पहुंचे
निर्देश मिलते ही तहसीलदार अंब नरेश पटियाल और लोक निर्माण विभाग भरवाईं के सहायक अभियंता नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। उनके साथ बैकहो लोडर की मशीन भी थी। मिट्टी और पत्थरों के ढेर को हटाने की कोशिशें शुरू की गईं। घंटों तक मशीन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन भूस्खलन का मलबा इतना भारी था कि प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सड़क को खोलने का काम पूरी गंभीरता से जारी रहेगा और जल्द ही समाधान निकलेगा।
सख्त लहजे के बजाय मासूम आवाज रही असरदार
एक बच्ची की सच्ची और भावुक अपील ने प्रशासन को हरकत में ला दिया। जहां बड़े-बड़े ज्ञापन और शिकायतें कभी अनसुने रह जाते हैं, वहां इस नन्हीं पुकार ने तुरंत प्रभाव दिखाया। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने शिमला में विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया और प्रशासन को सक्रिय किया।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslie: हमीरपुर में धंस रहा पूरा गांव, पांच परिवार हो गए बेघर, 20 और मकान खतरे में
विभाग मार्ग बहाली में जुटा
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार ने कहा कि सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है लेकिन वर्षा के कारण बार-बार भूस्खलन हो रहा है। विभाग की तरफ से बैकहो लोडर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: चुवाड़ी की महिला से हैवानियत मामले में चंबा पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा दूसरा नाबालिग आरोपित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।